कंटेनमेंट एरिया पर खाना चाय नाश्ता हुई बंद

जावद। ओम प्रकाश कसेरा।
 नगर में कल दिनांक 31 जुलाई रात 8:30 बजे तक 7 कंटेनमेंट एरिया बने हुए हैं जिनमें नीमच रोड वार्ड क्रमांक 3 लाल बहादुर शास्त्री मार्ग रामपुरा दरवाजा वार्ड क्रमांक 3 स्टेशन रोड वार्ड क्रमांक 5 मोतीपुरा वार्ड क्रमांक 8 बड़ी घाटी वार्ड क्रमांक 14 धान मंडी वार्ड क्रमांक 14 माणक चौक जूना वाडा वार्ड क्रमांक 7 शामिल है 30 जुलाई तक सभी कंटेनमेंट एरिया पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारी के लिए सुबह नाश्ता एवं खाना शासन द्वारा पहुंचाया जा रहा था कल कर्मचारी इंतजार करते रहे और ना तो नाश्ता पहुंचा और ना ही खाना प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक कंटेनमेंट एरिया पर एक शिक्षक एक स्वास्थ्य कर्मचारी पुरुष एक स्वास्थ्य कर्मचारी महिला एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं एक आंगनवाड़ी सहायिका 2 कर्मचारी नगर परिषद के जिसमें एक प्रभारी एक कर्मचारी तैनात रहते हैं एवं एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी भी लगाई जाती है जिसे अब हटा दी गई है फिलहाल मोतीपुरा को छोड़कर कहीं पर भी पुलिसकर्मी दिखाई नहीं दिए इस संबंध में नगर सुरक्षा समिति के सदस्य ने बताया कि हमारी भी ड्यूटी प्रत्येक कंटेंटमेंट एरिया पर लगाई जाती रही है जो शासकीय कर्मचारी स्थानीय है उन्हें खाने की तो शायद परेशानी नहीं होगी परंतु जो कर्मचारी 15 से 20 किलोमीटर दूरी से आ रहे हैं उनका कहना है कि हम खाने की व्यवस्था कैसे करें क्योंकि सुबह 5:00 बजे घर से निकलने के बाद 2:00 बजे ड्यूटी पर पहुंचना और 2:00 बजे ड्यूटी समाप्ति के बाद घर पहुंचते दोपहर के 3:00 बज जाते हैं ऐसे में दिन भर भूखे रहना और ड्यूटी करना संभव नहीं है दूसरी ओर कंटेनमेंट एरिया से नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों ने ड्यूटी करना बंद कर दिया है उन्होंने भी अपनी तकलीफ बताते हुए कहा पिछले 100 दिन से भी अधिक समय तक ड्यूटी की मगर 100 रुपए भी नहीं मिले जनप्रतिनिधियों से आश्वासन और जिले से उम्मीद थी कि कहीं से कोई रात की खबर आएगी मगर धीरे धीरे समय के साथ उम्मीद टूटने लगी आश्वासन बिखरने लगे महंगाई के इस दौर में उम्मीद और आश्वासन से काम नहीं चलता इसलिए नगर सुरक्षा समिति के कई सदस्यों ने ड्यूटी करना बंद कर दिया है अब घर से खाना खाकर उम्मीद और आश्वासन की ड्यूटी मुफ्त की जन सेवा कब तक करें जबकि शासकीय अधिकारियों को कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और वेतन दोनों ही मिल रहे हैं और नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को सिर्फ आश्वासन मिल रहा है
इस विषय पर अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्रीमान पीएल देवड़ा से चर्चा की जिस पर उन्होंने बताया कि जिले से आदेश है इसलिए कंटेनमेंट एरिया पर सभी जगह नाश्ता भोजन आदि बंद कर दिया गया है एवं कर्मचारियों की ड्यूटी पर कम कर दी गई है कोरोना को कंट्रोल करने के लिए शासन के आदेश पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं इसी तरह कंट्रोल होगा स्थानीय कर्मचारी खाना घर से खाकर आ सकते हैं एवं जो दूर से आ रहे हैं वह अपने साथ खाने का टिफिन लेकर आए और शासन के इस आदेश में सहयोग करें।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट