जावद के यूट्यूबर द कॉन्सेप्चुअलिस्ट के वीडियो से प्रेरित है भारत की नई शिक्षा नीति


नीमच। जावद जैसे एक छोटे से शहर के यूट्यूबर ने 27 सितम्बर 2019 को अपने यूट्यूब एकाउंट "द कॉन्सेप्चुअलिस्ट" पर एक वीडियो डाला था, जिसका नाम था "फ्री विल एजुकेशन सिस्टम"।
जिसमें इस यूट्यूबर ने एक कांसेप्ट दर्शाया है कि छात्रों को अपने विषय चुनने की छूट होनी चाहिए, चाहे फिर वो विषय एक साइंस का हो, एक कॉमर्स का और एक आर्ट्स का।
यानी कि अगर किसी को फिजिक्स और बायोलॉजी के साथ इकोनॉमिक्स और इतिहास पढ़ना हो तो भी वह पढ़ सके और डिग्री हासिल कर सके।

इसी के चलते भारत की नई शिक्षा नीति 2020 लागू हुई जिसमें यह प्रावधान किया गया है कि पुरानी शिक्षा नीति की तरह अब संकाय की कठोरता नहीं होगी बल्कि विद्यार्थी चाहे तो कुछ विषय साइंस के तो कुछ विषय आर्ट्स के चुन सकता है। माना जा रहा है कि शिक्षा नीति में यह बदलाव इसी वीडियो से प्रेरित है।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट