आमजन के लिए रोक, पुलिस के लिए नहीं। कोरोना काल मे पिकनिक मानते हुए।

 
जावद। ओम प्रकाश कसेरा।
 हमेशा देखने में आता है कि आमजन के लिए नियम अलग होते हैं और वीआईपी के लिए कोई नियम नहीं होता कहने को जरूर कहा जाता है कि सबके लिए नियम एक समान है परंतु ना तो ऐसा दिखाई देता है ना ऐसा होता है हरियाली अमावस से पूर्व ही पुलिस प्रशासन ने सुखानंद की पहाड़ी पर स्थित शिव मंदिर पर दर्शन के लिए जाने वाले एवं पिकनिक पर आने वाले आमजन को रोकने के लिए बैरिकेड लगाकर पुलिस के जवान एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्य तैनात की है कल हरियाली अमावस्या के अवसर पर कुछ लोग पिकनिक मनाने एवं दर्शन करने पहुंचे जिन्हें पुलिस ने वापस भेज दिया नीमच से जरूर कुछ श्रद्धालु परमिशन से कावड़ यात्रा लेकर नीमच पहुंचे जब आमजन को पहाड़ी पर आने जाने की मनाही है तो पुलिस के जवान एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्य सुखानंद की पहाड़ी पर पिकनिक मनाते हुए फोटो शेयर कर रहे हैं कल शाम को या फोटो व्हाट्सएप पर काफी वायरल हुआ जिस पर लोगों ने अपने अपने तरीके से कमेंट किए हैं कि क्या नियम कानून सिर्फ आम आदमी के लिए ही है पुलिस के लिए क्यों नहीं हमेशा पुलिस आम आदमी को ही नियम और कानून को सिखाती है जब आमजन नहीं पहुंच पाता बैरिकेड लगे हैं तो पुलिस के जवान पहाड़ी पर कैसे पहुंचे फोटो देखकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट