कोरोना टेस्ट की गलत रिपोर्ट देने पर गुड़गांव में एसआरएल लैब पर एफआईआर दर्ज

हरियाणा में अनलॉक-2 का 11वां दिन है। गुड़गांव के सेक्टर-18 में स्थित एसआरएल लैब पर कोरोना मरीज की गलत रिपोर्ट देने का आरोप है। सीएमओ की शिकायत पर लैब के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। लैब पर सार्वजनिक आदेशों की अवहेलना, फर्जी दस्तावेज तैयार कर ठगी व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस के अनुसार अप्रैल महीने में कुछ सैंपल जांच के लिए एसआरएल लैब के पास भेजे गए थे। इसमें अम्बाला के 3 सैंपल थे। लैब ने जांच कर इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव बता दी। अम्बाला के सीएमओको शक हुआ तो उन्होंने तीनों सैंपल सरकारी लैब में टेस्ट करवाए। इसके बाद उन्होंने गुड़गांव लैब के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का पत्र गुड़गांव सीएमओको भेजा।

5 डॉक्टरों की कमेटीने की जांच
इस मामले में 5 डॉक्टरों की कमेटी ने जांच की। कमेटी लैब पहुंची और जांच रिपोर्ट तैयार की। जांच में लापरवाही से गलत रिपोर्ट तैयार करना बताया गया। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर ने एडवोकेट जनरल हरियाणा से इस विषय में कानूनी सलाह ली। इसके बाद अब एफआईआर दर्ज की गई है।

अब तक 290 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 290 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 213 पुरुष और 77 महिला शामिल हैं। अभी तक गुरुग्राम में 103, फरीदाबाद में 98, सोनीपत में 20, रोहतक में 13, करनाल में 8, पानीपत व हिसार में 7, अंबाला में 6, रेवाड़ी में 5, पलवल, भिवानी, झज्जर व जींद में 4-4 तथा फतेहाबाद, सिरसा, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, नूंह, नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

प्रदेश में ये है कोरोना की स्थिति

  • प्रदेश में अमेरिका से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 19,934 पर पहुंच गया। इनमें गुड़गांव में 6578 फरीदाबाद में 5108, सोनीपत में 1778, रोहतक में 899, अम्बाला में 453, पलवल में 425, भिवानी में 619, करनाल में 482, हिसार में 396, महेंद्रगढ़ में 405, झज्जर में 436, रेवाड़ी में 543, नूंह में 294, पानीपत में 347, कुरुक्षेत्र में 181, फतेहाबाद में 139, पंचकूला में 136, जींद में 150, सिरसा में 185, यमुनानगर में 127, कैथल में 129, चरखी दादरी में 89 पॉजिटिव मिले।
  • 14 इटली के नागरिकों समेत कोरोना को मात देने वालों का प्रदेश में आंकड़ा 14,904 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 5508, फरीदाबाद में 4119, सोनीपत में 1158, रोहतक में 533, अम्बाला में 357, पलवल में 331, भिवानी में 443, करनाल में 290, हिसार में 206, महेंद्रगढ़ में 254, झज्जर में 282, रेवाड़ी में 188, नूंह में 211, पानीपत में 171, कुरुक्षेत्र में 126, फतेहाबाद में 114, पंचकूला में 110, जींद में 96, सिरसा में 112, यमुनानगर में 101, कैथल में 103, चरखी दादरी में 56 ठीक हो चुके हैं।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
करनाल के असंध कस्बे में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को एंबुलेंस में बैैठाकर ले जाते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम।


source /national/news/coronavirus-haryana-live-updates-cases-latest-news-gurgaon-gurugram-faridabad-sonipat-lockdown-unlock-127501319.html

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट