जावद विधायक को क्षेत्र की जनता की कोई चिंता नही बस मंत्री पद पाने की लालसा है - काग्रेंस नेता राजकुमार अहीर



नीमच। भाजपा के नेताओं ने मानवता और इंसानियत की सारी हदें तोड़ दी हैं। एक तरफ जहां जावद नगर में आम लोग कोरोना से बचाव के लिए अपना व्यवसाय आजीविका बंद कर घर में बंद थें इस दौरान भाजपा के जावद के विधायक ओमप्रकाश सकलेचा जावद में रहने की जगह भोपाल दिल्ली के चक्कर काट रहे थें उन्हे जावद के लोगों की कोई चितां नही थी। जावद में कोरोना के चलते जावद नगर के लोगों एक  माह तक घरों में बंद रहे व्यापार व्यवसाय बंद रहा आम लोगों की परेशानी का सामना करते रहे मगर विधायक को इससे कोई मतलब नही। क्योकी विधायक जी को मंत्री बनना था। जावद में लॉकडाउन के दौरान जहां पूरा देश थमा हुआ था । वही विधायक सकलेचा अपने क्षैत्र में रहने की जगह भोपाल दिल्ली में बिना माक्स के ही मंत्री नेताओं से मुलाकत करते रहे। जिसके चलते जावद में कोरोना फैल गया। जावद में आम लोगों को एक माह तक ताले में बंद रहे हालत ये हो गए की लोगाें के पास बचत के जो पैसे थें वे खत्म हो गए उन्हे जरूरत की सामान तक नही मिला उनके हाल तक कभी सकलेचा नही जान सकें।  

उक्त आरोप काग्रेंस नेता राजकुमार अहीर ने मिडिया को जारी एक प्रेसनोट में बताया की गृह मंत्रालय के सख्त निर्देशों की अवहेलना करके मंत्री पद पाने की लालसा में लॉकडाउन के दौरान दिल्ली भोपाल नापने वाले विधायक सकलेचा ने राज्यसभा निर्वाचन समय तक संक्रमण को लेकर किसी प्रकार की संवेदनशीलता का पालन नहीं किया है। जावद में कोरोना संक्रमण का विस्फोट विधायक की लापरवाही और प्रशासनिक अधिकारियों की उपेक्षा का परिणाम है। विधायक सकलेचा का निवास कंटेनमेंट एरिया में है, जहां वे लगातार आते जाते रहे हैं और कलेक्टर एसपी इसे नजरअंदाज करते रहे हैं। जबकी  कंटेनमेंट से निकलने किसी को इजाजत नही दी जा रही थी।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट