कानपुर के ई-रिक्शा/ई-ऑटो चालकों के लिए जरूरी सूचना

सहायक पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) श्री कृष्णकांत यादव द्वारा जानकारी दी गई कि ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम द्वारा दिनांक 21/04/2025 से रजिस्ट्रेशन कैंप शुरू किए गए हैं। रजिस्ट्रेशन के साथ मिलेगा QR कोड और तय होगा आपका निर्धारित रूट। कैंप के स्थान - 1.जोन, 2.नगर निगम कार्यालय, ट्रैफिक पुलिस लाइन, थाना छावनी, गुजंन टॉकीज परिसर, 2. जोन - 4.नगर निगम हेड ऑफिस, GIC ग्राउंड 3.जोन - 5.नगर निगम ऑफिस, थाना बाबू थाना, बर्रा थाना, थाना अरमापुर आदि। साथ लाएं ये दस्तावेज - ड्राइविंग लाइसेंस (DL), रजिस्ट्रेशन की कॉपी, बीमा, फिटनेस सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर चालक और मालिक अलग हैं तो दोनों की उपस्थिति जरूरी है एवं ई-रिक्शा/ई-ऑटो साथ लाना अनिवार्य है। सभी चालक कृपया समय पर रजिस्ट्रेशन करवाकर व्यवस्था में सहयोग करें।

UP Police Kanpur Nagar Traffic Police Uttar Pradesh Traffic Police
 
संवाददाता पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने