गाडरवारा में भीष्म स्तम्भ के लिए कौरव सेवा समिति ने दिया आवेदन

गाडरवारा में कौरव सेवा समिति ने नगरपालिका अध्यक्ष श्री शिवाकांत मिश्रा जी को एक महत्वपूर्ण आवेदन दिया है। इस आवेदन में समिति ने गाडरवारा के चौराहे पर भीष्म स्तम्भ के निर्माण की मांग की है नगरपालिका अध्यक्ष श्री शिवाकांत मिश्रा जी ने समिति को आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगरपालिका गाडरवारा की ओर से हर संभव सहयोग किया जाएगा।इस अवसर पर कौरव सेवा समिति के तीनो ब्लाक प्रभारी सत्यम तिहैया (कौरव), हजारी ममार, दिलीप कौरव और सेक्टर प्रभारी सूरज कौरव सहित कई अन्य समाजिकजन उपस्थित रहे। इनमें प्रदीप कौरव, राजेश कौरव, संजय कौरव, संजय कौरव (मेडिकल), आनंद कौरव, आकाश सिंह कौरव (दिघोरी), सतीश कौरव (पार्षद), राघवेंद्र कौरव, राकेश कौरव, ब्रजेश कौरव, ब्रजेश कौरव LIC, शिवम् कौरव, आयुष कौरव आदि प्रमुख हैं।कौरव सेवा समिति की इस पहल से गाडरवारा में एक नई दिशा और पहचान बनाने की कोशिश की जा रही है। समिति के प्रयासों से समाज में एकता और सौहार्द को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने