जालौन कोतवाली द्वारा पीस कमेटी की मीटिंग हुई सम्पन

 

जालौन कोतवाली द्वारा पीस कमेटी की मीटिंग हुई सम्पन


जिसमे जालौन नगर के सभी पद अधिकारी मौजूद रहे


सभी जालौन नगर के मौलाना वा पुजारी वा नगर पालिका परिषद के सभी सभासद वा ग्रामीणों से आए प्रधानों की मौजूदगी मैं संपन्न हुई पीस कमेटी मीटिंग


सभी सम्मानित व्यक्तियो को आने वाले त्यौहार के वारे में समझाया गया


जैसे होलिका दहन, रमजान, दोनो बड़े स्तर के त्यौहार माने जाते हैं


त्यौहार को देखते हुए बोले मौलाना सुलतान शहर में आवारा सांड बहुत ज्यादा घूमते हैं


नगर पालिका अध्यक्ष नेहा पुनीत मित्तल द्वारा सभी नगर वासियों को बताए गया नन्दी गौशाला मैं भेजने का प्रयास किया जा रहा है जल्द ही नगर के सभी आवारा सांडो को


नगर वा ग्रामीणों में बेची जा रही अवैध रूप से शराब को लेकर बोले मलकपूरा प्रधान अमित तिवारी


 जगदम्बा प्रसाद दुबे इंस्पेक्टर ने सभी को बताया जल्द करेंगे कार्यवाही अवैध शराब बेचने वालो पर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने