पांच दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता किशोरी का शव नहर से बरामद
मिल्कीपुर, अयोध्या : खंडासा थाना क्षेत्र के अमानीगंज बाजार से 5 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता 13 वर्षीय किशोरी का शव पांचवें दिन शारदा सहायक नहर से गोताखोरों ने बरामद कर लिया। अमानीगंज से मिल्कीपुर मार्ग पर सतनापुर बाजार से पश्चिम शारदा सहायक नहर से कुमारगंज से बुलाए गए गोताखोर कलीम ने आज दोपहर में बालिका के शव को बरामद किया शव के मिलने की सूचना मिलते ही बालिका के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव की पहचान की किशोरी के कपड़े और चेहरे से शव की पहचान परिवार ने की, इसके बाद मृतक किशोरी की परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। पुलिस ने शव का पंचनामा करवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना अध्यक्ष खंडासा संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी किशोरी के सिर और आंख पर चोट के निशान पाए गए हैं। जानकारों का कहना है कि नहर में बहने के साथ भी झाड़ियां में फंसने के कारण भी खरोच के निशान लग सकते हैं।
खंडासा थाना क्षेत्र के अमानीगंज मोहम्मदपुर निवासी परमानंद उर्फ पुत्तन गुप्ता की 13 वर्षीय पुत्री शशि उर्फ लल्ली सोमवार 24 फरवरी को शाम लगभग 7 से 7:30 बजे के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी परिवार की बाकी लोग बगल के एक निमंत्रण कार्यक्रम में गए हुए थे। काफी खोजबीन के बाद जब किशोरी का कहीं अता पता नहीं चला तो परिजनों ने खंडासा थाने में 25 फरवरी को गुमशुदगी दर्ज कराई, तब से खंडासा पुलिस विभिन्न माध्यमों से बालिका के पता लगाने का प्रयास कर रही थी लेकिन उसका कहीं पता न चलने पर कुमारगंज मक्खू का पुरवा के रहने वाले गोताखोर कलीम को इस काम के लिए लगाया गया दो दिन की मेहनत के बाद आज कलीम ने सतनापुर शारदा सहायक नहर से दोपहर 1बजे के लगभग किशोरी का शव नहर से बरामद कर लिया। जिसकी सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान की घटनास्थल पर खंडासा थाने के एस आई लालता प्रसाद कांस्टेबल आदित्य सोनी प्रशांत परमार अमित तिवारी सौरभ व महिला कांस्टेबल मौजूद रही। थाना अध्यक्ष खंडासा संदीप कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी के शव को नहर से बरामद कर लिया गया है, तथा शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के बाद आगे की विधि कार्रवाई की जाएगी।