*गलत संगत में पढने की वजह से तंग आकर पिता ने पुत्र को संपत्ति से किया वेदखल*
रामस्वरूप पुत्र स्व० श्री खंजू ग्राम दुरवई तहसील टहरौली जिला झांसी का निवासी है प्रार्थी का पुत्र दीपक उर्फ दीपचन्द्र कुसंगति की वजह से विगड गया है तथा प्रार्थी को अपनी फिजूल खर्च के चलते तंग व परेशान करता रहता था। तथा पैसे माँगता रहता था और आपराधिक कार्यों मै लगा रहता है। इस कारण प्रार्थी के काफी समझाने बुझाने के बाद भी जब उसमें कोई सुधार नहीं आया तो उसे घर से निकाल दिया है तथा अपनी सम्पत्ति से बेदखल कर दिया है। वावजूद इसके उसमें कोई बदलाव नहीं आया है। यहाँ तक कि प्रार्थी ने उसके केस हो जाने पर उसकी जमानत नहीं कराई। प्रार्थी काफी परेशान रहने लगा है उसने अपने पुत्र को अपनी सम्पत्ति से बेदखल करने के बाद बेदखली घोषित करवाने के लिए अदालत मैं मुकदमा भी दायर कर रखा है। वावजूद इसके संबंध मैं पूछताछ के लिए लोगों द्वारा मुझे तंग व परेशान किया जाता है पुलिस द्वारा भी उसे बार बार बुलाया जाता है। जबकि प्रार्थी का अपने पुत्र दीपक से कोई सम्बन्ध नहीं है तथा उसके किसी भी काम में प्रार्थी को कोई लेना देना नहीं है। हम और हमारी पत्नी ने उसे हमेशा के लिए अपनी चल-अचल सम्पत्ति मकान एवं खेत से बेदखल समक्ष पंचान कर दिया तथा गांव के लगभग सभी लोगों को इस बात की सूचना दे दी कि हमने दीपक उर्फ दीपचंद्र को अपनी चल अचल सम्पत्ति से बेदखल कर दिया है तथा अब हमें एवं हमारी पत्नी का दीपक के साथ कोई सम्बन्ध नहीं रहा है. यदि कोई व्यक्ति दीपक के साथ किसी भी तरह का कोई लेन-देन करता है तो इसकी जिम्मेदारी उसकी स्वयं की होगी, यादी या उसके परिवार के लोगों की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
प्रार्थी शान्ति पूर्वक गांव में मजदूरी कर अपना व अपनी पत्नि का पेट भर रहा है दीपक उर्फ दीपचन्द्र से प्रार्थी का कोई मतलब व सरोकार नहीं है।
अतः श्रीमान् जो से प्रार्थना है कि प्रार्थी को दीपक उर्फ दीपचन्द्र के बारे में पूछताछ के लिए नहीं बुलाया जाये।