घुमंतू समाज जनों को पीले चावल और पत्रक देकर किया आमंत्रण

 

घुमंतू समाज जनों को पीले चावल और पत्रक देकर किया आमंत्रण


गुना से अरविन्द गौड़ की रिपोर्ट 


गुना । घुमंतू समाज को शिक्षा, स्वास्थ, स्वरोजगार, सामाजिक सम्मान एवं शासन की जनकल्याण कारी योजनाओं का इन्हें लाभ मिले इस उद्देश्य से गुना जिले में 9 मार्च 2025 रविवार को घुमंतू समाज का विराट सामाजिक सम्मेलन का आयोजन स्थान जलसा गार्डन, गायत्री मंदिर के सामने गुना में होने जा रहा है। जिसकी तैयारियों को लेकर घुमंतू समाज मध्य भारत प्रांत प्रमुख लखन विश्वकर्मा द्वारा गुना जिले में रह रहे घुमंतू समाज के बीच बैठकें कर उन्हे सम्मेलन हेतु आमंत्रित किया जा रहा। सम्मेलन के मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि इसी के तहत सोमवार को घुमंतू समाज मध्य भारत प्रांत के गुना विभाग द्वारा घुमक्कड़ जातियां के जिला सामाजिक सम्मेलन हेतु मध्य भारत प्रांत के प्रमुख लखन विश्वकर्मा, विभाग सहसंयोजक गिरधारी लाल सेन एवं एडवोकेट, देवेंद्र पलिया सहित अन्य जनों ने हड्डी मिल, विनायक खेड़ी, सौजना चक, बरखेड़ा हाट, सरखो, बनवीर खेड़ी एवं आरोन सहित घुमंतू समाज के ढेरों पहुंचकर बैठक ली और उन्हें पीले चावल एवं कार्यक्रम का पत्रक देकर जिला सामाजिकता सम्मेलन 9 फरवरी 2025 को जलसा गार्डन गुना में शामिल होने आमंत्रित किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने