अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर HRPC कोरबा द्वारा महिलाओं का सम्मान समारोह संपन्न कोरबा (छत्तीसगढ़)

कोरबा (छत्तीसगढ़) - अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन सेल (एचआरपीसी) द्वारा महिलाओं के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुष्प पल्लव के निवास स्थान कार्यालय, कोरबा में संपन्न हुआ, जिसका नेतृत्व कोरबा संभाग की प्रदेश सचिव प्रीति महंत और एक्टिव मेम्बर श्रीमती नमिता दास ने किया। इस समारोह का उद्देश्य समाज में महिलाओं के योगदान को पहचान देना और उनके सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था। समारोह की मुख्य अतिथि कोरबा प्रभारी श्रीमती लक्ष्मी मूर्ति थीं, जिन्होंने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती कृष्णा दुबे और सीमा तिवारी भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान कोरबा की कई उत्कृष्ट महिलाओं को उनके विशिष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र और लाल गुलाब देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित महिलाओं में मूर्ति जी (पतंजलि के योगा और मेडिटेशन क्लास की प्रशिक्षक), संध्या चतुर्वेदी (फिजियोथेरेपिस्ट, जो गरीबों में दवाइयों की आपूर्ति करती हैं), संध्या दीक्षित (योगा विज्ञान की विशेषज्ञ), ज्योति साहू (स्वयं का योगा क्लास संचालित करने वाली), सीमा तिवारी (एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट) और सलिता सिंह (सेवा भारती NGO के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने वाली) शामिल थीं। मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मी मूर्ति ने अपने संबोधन में कहा, ऐसे कार्यक्रम महिलाओं का मनोबल बढ़ाते हैं और समाज को प्रेरणा देते हैं। हमें इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी करने चाहिए ताकि महिलाओं के योगदान को और अधिक मान्यता मिल सके। इस अवसर पर श्वेता पाण्डेय, ज्योति पंडित, भगवती महंत, आशा सोलंकी, सीमा राठौर, संतोषी राठौर, सुमन, अर्चना वर्मा, शीला महंत, तमन्ना और एचआरपीसी के विभिन्न पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इस सम्मान समारोह का प्रमुख उद्देश्य न केवल महिलाओं के अद्वितीय कार्यों को पहचान दिलाना था, बल्कि समाज में महिलाओं के अधिकारों और उनके प्रति जागरूकता फैलाना भी था। एचआरपीसी की ओर से यह संदेश दिया गया कि महिलाओं को प्रोत्साहित करना और उनके अधिकारों की रक्षा करना संगठन की प्राथमिकता है।

संवाददाता पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने