अभी तक के खास खबरें संक्षेप में

 अभी तक के खास खबरें संक्षेप में


➡लखनऊ- डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना करेगी योगी सरकार , ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना, प्रथम चरण में 22,700 पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी, 22,700 पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी की होगी स्थापना, ई-बुक के साथ अन्य डिजिटल कंटेंट भी बच्चों को मिलेगा, प्रधान एवं सचिव ग्राम पंचायत लाइब्रेरी की करेंगे देखरेख, सरकार हर डिजिटल लाइब्रेरी पर खर्च करेगी 4 लाख रुपये  


➡लखनऊ- गोवंश के संरक्षण पर जोर दे रही योगी सरकार , 10 गाय पालने पर 10 लाख रुपए तक मिलेगा ऋण , सरकार के प्रयास सुधरेगी जन, जल और जमीन की सेहत, निर्यात बढ़ाने में भी मददगार होंगे प्राकृतिक कृषि उत्पाद.


➡सिद्धार्थनगर- एसडीएम डुमरियागंज को हाईकोर्ट ने किया तलब, बीएसए सिद्धार्थ नगर को भी HC ने किया तलब, ADM का राशन बेचने के आरोप में किया था निलंबित, दिसंबर 2024 में बीएसए ने शिक्षक को किया था निलंबित, इंचार्ज प्रधानाध्यापक सूर्यवीर सिंह यादव पर आरोप, विद्यालय के कमरे में रखा चावल बेचने का था आरोप, सूर्यवीर पर गेहूं पिकअप पर लाद कर बेचने का था आरोप, नायब तहसीलदार महबूब आलम ने मामले में कार्रवाई की थी, पिकअप को कब्जे में लेकर डुमरियागंज पुलिस के किया था सुपुर्द, एसडीएम BSA सिद्धार्थनगर को 24 मार्च को कोर्ट में किया तलब, भनवापुर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय भरवठीया बाजार का मामला.


➡मैनपुरी - बारातियों के साथ कार सवार युवकों ने की मारपीट, बस को बार-बार ओवरटेक कर रहे थे कार सवार, ओवरटेक कर रहे कार सवारों से विरोध करना पड़ा भारी, सारा घाटी से सिरसागंज जा रही थी बारात, दबंगों ने लाठी-डंडों,ईंट पत्थरों से की मारपीट, दबंग घटना को अंजाम देकर गाड़ी छोड़कर फरार, पीड़ित बारातियों ने थाने में दी तहरीर, करहल थाना क्षेत्र के किशनी चौराहा की घटना


➡बरेली- यूट्यूबर वसीम सिद्दीकी की रील पर आक्रोश, वसीम की रील पर हिन्दू संगठनों ने जताया आक्रोश, रील में रामायण की चौपाई लगाने से जताया आक्रोश, यूट्यूबर जावेद सिद्दीकी ने वीडियो बनाकर मांगी माफी, बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर का है जावेद यूट्यूबर 


➡जौनपुर- मामूली विवाद में बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड की हत्या की थी, विशाल साहनी ने गर्लफ्रेंड अनन्या की हत्या की थी, विशाल ने लाश सूटकेस में भरकर नाले में फेंक दी,, भगवान से क्षमा मांगने के लिए गंगा स्नान किया, विशाल साहनी ने गंगा में स्नान कर मुंडन कराया, शहर कोतवाली क्षेत्र के जेसीज चौराहे का मामला


➡गाजियाबाद- होटल बुलाकर युवक ने युवती से किया दुष्कर्म, युवती को फेसबुक फ्रेंड ने बुलाकर किया दुष्कर्म, युवक,युवती की सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती, लोनी बॉर्डर क्षेत्र में मिलने के लिए बुलाकर किया रेप, पुलिस ने आरोपी को मौके से हिरासत में लिया, लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की घटना


➡रायबरेली- फॉर्च्यूनर कार ने बोलेरो में मारी टक्कर, बोलेरो सवार आधा दर्जन लोग गंभीर घायल, घायलों को मौके से पहुंचाया गया अस्पताल, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र की घटना


➡मेरठ - पैसों के विवाद में गुंडे ने युवक का सिर फोड़ा , 1 घंटे से घायल युवक थाने में लेटा हुआ है , पुलिस ने नहीं कराया युवक का मेडिकल , भावनपुर के औरंगाबाद गांव में हुआ था विवाद, भावनपुर पुलिस की लापरवाही आई सामने


➡झांसी- झांसी में व्यक्ति की निर्मम हत्या से हड़कंप, कुल्हाड़ी से काटकर व्यक्ति की हत्या की गई, खेत पर खून से लथपथ मिला व्यक्ति का शव , हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस, झांसी के ककरबई थाना क्षेत्र का मामला


➡बुलंदशहर- व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या, शादी में शिरकत करने गए व्यक्ति की हत्या, गांव में ही रास्ते में पड़ा मिला लहूलुहान शव, सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई, अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव श्यौरामपुर की घटना


➡दुबई- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच आज, आखिरी ग्रुप मुकाबले में भारत का न्यूजीलैंड से सामना , दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा मैच, आज दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा आखिरी लीग मैच, भारत- न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल में कर चुकी है एंट्री, आज के मैच में एक बार फिर सबकी नजर विराट पर होगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने