सपा नेता अनूप सिंह ने किया पत्रकारो को कलम डायरी और शॉल ओढा कर किया सम्मानित

 

सपा नेता अनूप सिंह ने किया पत्रकारो को कलम डायरी और शॉल ओढा कर किया सम्मानित


मसौधा, अयोध्या : सपा नेता अनूप सिंह एक बार फिर मसौधा क्षेत्र के सम्मानित पत्रकारो को रविवार को मसौधा के अमौना गाव में युवजन सभा के जिलाध्यक्ष डिम्पल पांडेय के आवास पर बुलाकर सम्मानित किया सपा नेता अनूप सिंह हर वर्ष पत्रकारो को सम्मानित करते है।

सपा नेता अनूप सिंह ने बताया पत्रकार समाज का आईना है। पत्रकारो के माध्यम से समाज की बुराइयां उजागर होती है। जिस पर अंकुश लगाया जाता है। वही बुराइयों के साथ पत्रकार समाज की अच्छाइयों को भी दिखाता है; जो समाज को चलने की एक दिशा देता है।

वही सम्मानित पत्रकारो में अनन्तराम पांडेय, सूर्यप्रकाश मिश्रा, राकेश मिश्रा, नीलेश विश्वकर्मा, दिलीप तिवारी, उमेश यादव, संजय यादव, सी एम यादव, राज नारायन पांडेय, विवेक तिवारी, राम प्रसाद तिवारी, सतेंद्र शुक्ला, रमेश शर्मा, दया शंकर मौर्या समेत अन्य कई पत्रकार मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने