अयोध्या में नजूल की जमीनों को फ्री होल्ड कराने का बड़ा खेल

 अयोध्या में नजूल की जमीनों को फ्री होल्ड कराने का बड़ा खेल


पूरा सिविल लाइन कब्ज़ा कर चुके हैं, नेता और अधिकारी


अयोध्या : नजूल की जमीनों को फ्री होल्ड कराने का बड़ा नेटवर्क अयोध्या में सक्रिय है। भूमाफियाओं ने कई सालों से निगाहों को रक्खी थी जमीनों पर नजर। सरकारी जमीनों का खासकर सिविल लाइन एरिया में फ्री होल्ड की प्रक्रिया तेजी से हो रही है, नजूल के पास नहीं है पुरानी कागजों का रिकॉर्ड। पैसे के बल पर बिक गए तमाम जिम्मेदार सरकारी विभाग। जबकि सरकार ने इस पर लगा रखी है रोक। बावजूद इसके, भू-माफिया बेधड़क अपना खेल जारी रखे हुए हैं।

दो दो माले का बेसमेंट खुद रहा है लेकिन सब पुराना डाटा भगवान भरोसे। आखिर सीएम योगी इन भ्रष्टाचारों पर कब लगाएंगे रोक।

पुराने खिलाड़ियों ने पुराने जिला अधिकारियो से करवा ली जमीन फ्री होल्ड। सिविल लाइन एरिया में फ्री होल्ड की जमीनों पर जमकर खुदाई हो रही है। बेसमेंट निर्माण के लिए नियमों की अनदेखी की जा रही है, जिससे सरकारी जमीनें अस्तित्व खो रही हैं। बताया जा रहा है कि यह खेल पूर्व जिलाधिकारी नीतीश कुमार के कार्यकाल में तेज हुआ था।

हालांकि मुख्यमंत्री पोर्टल पर इस मुद्दे को लेकर कई शिकायतें दर्ज कराई गईं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। विकास प्राधिकरण, खनिज विभाग और नजूल महकमा इस मामले में पूरी तरह खामोश नजर आ रहे हैं।

सिविल लाइन इलाके में सरकारी जमीनें धीरे-धीरे खत्म हो रही हैं, और भू-माफिया इस पर कब्जा जमा रहे हैं। इस पूरे मामले में जिम्मेदार विभागों में फैले भ्रष्टाचार पर सरकार काबू नहीं पा रही। अब देखना होगा कि प्रशासन इस अवैध फ्री होल्ड प्रक्रिया पर कब तक रोक लगाता है और दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने