अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नर्मदा आह्वान सेवा समिति हरदा ईकाई द्वारा आयोजित काव्य गोष्ठी में रोशनी रावत पिपरिया नर्मदापुरम को सम्मानित किया गया!इस काव्य गोष्ठी में, रोशनी रावत ने नारी की शक्ति, त्याग और प्रेम पर आधारित अपनी कविताओं का वाचन किया, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया।काव्य गोष्ठी में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों, उनकी निष्ठा, कर्तव्य परायणता, प्रेम और ईश्वरीय शक्ति व कृपा को पाने जैसे विषयों पर चर्चा की गई।रोशनी रावत ने आयोजकों का हृदय तल से आभार प्रकट किया और कहा कि यह सम्मान उनके लिए बहुत मायने रखता है।हम रोशनी रावत को इस सम्मान के लिए बधाई देते हैं और उनकी कविताओं की प्रशंसा करते हैं!