कानपुर - यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु पुलिस उपायुक्त यातायात महोदय का औचक निरीक्षण

कानपुर। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु पुलिस उपायुक्त यातायात श्री रवींद्र कुमार महोदय ने आज गोविंदपुरी पुल, नंदलाल चौराहा, चावला चौराहा एवं ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में गश्त करते हुए यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पुल के ऊपर अवैध रूप से लगाई गई सब्जी मंडी को हटाया गया, महोदय ने संबंधित अधिकारियों को यातायात नियमों के उल्लंघन पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिससे शहर में ट्रैफिक सुचारू रूप से संचालित हो सके। इस मौके पर एसीपी बाबूपुरवा, एसीपी (ट्रैफिक), एसएचओ बाबूपुरवा, टीआई साउथ प्रथम एवं द्वितीय सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस उपायुक्त यातायात ने विशेष रूप से त्योहारों के दौरान बढ़ने वाले वाहनों के दबाव को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक कंट्रोल के लिए अतिरिक्त उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने आम जनता से भी यातायात नियमों का पालन करने और सहयोग बनाए रखने की अपील की।

संवाददाता पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने