मथुरा में महिला PCS किरण चौधरी को विजिलेंस टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है

 

अलताफ हुसैन कि रिपोर्ट 


मथुरा में महिला PCS किरण चौधरी को विजिलेंस टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। उन पर 70 हजार रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है। लखनऊ से विजिलेंस टीम इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित किरण चौधरी के घर पहुंची। इसके बाद उनको कार में बैठाकर ले गई है।

विजिलेंस टीम को शिकायत मिली थी कि DPRO काम करने के एवज में रिश्वत मांग रही हैं। टीम ने पूरी प्लानिंग के साथ उनके घर पर छापेमारी की। इस दौरान विजिलेंस टीम की महिला SP ने ट्रैप कर किरण चौधरी को रंगे हाथों पकड़ा..

तस्वीर किरण चौधरी के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित घर की है, जहां विजिलेंस टीम ने छापेमारी की। - 

तस्वीर किरण चौधरी के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित घर की है, जहां विजिलेंस टीम ने छापेमारी की।

विजिलेंस टीम ने किरण चौधरी के घर के बाद कार्यालय पर भी छापेमारी की। - 

विजिलेंस टीम ने किरण चौधरी के घर के बाद कार्यालय पर भी छापेमारी की।

4 गाड़ियों से पहुंची टीम DG विजिलेंस राजीव कृष्णा के मुताबिक, DPRO को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। टीम 4 कारों से किरण चौधरी के घर पहुंची। कार में करीब 4-5 महिला अधिकारी मौजूद थीं, साथ में अन्य अधिकारी भी थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने