गाडरवारा तहसील के अंतर्गत गंगाई रोड ग्राम छेना कछार बी में स्थित हनुमान मड़िया को देर रात और आसामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त करने की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
ग्राम पंचायत सरपंच सतीश कौरव से बातचीत दौरान बताया कि देर रात जब
बो आपने साथियों के साथ सीतारेवा घाट चीचली का मेला देख कर आ रहे थे
उन्होंने देखा कि रोहित अहिरवार पिता प्रेमलाल अहिरवार , सौरव अहिरवार पिता दलकन अहिरवार निवासी छैनाकछार (बी ) ,अरविंद
अहिरवार पिता मुन्ना अहिरवार निवासी गंगाई ने मिलकर यह घटना को अंजाम दिया।
देर रात तीनों आरोपी शराब पीए हुए थे और हनुमान मड़िया को क्षतिग्रस्त कर रहे थे और जय भीम के नारे लगा रहे थे एवं गाली गलोज कर रहे थे जिससे हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची और बहुत दुख हुआ ।
सरपंच सतीश कौरव ने आरोपियों को समझाने कोशिश की लेकिन वो नहीं माने यह
जानकारी सुबह जब ग्राम वासियों को यह बात पता चली तो ग्राम वासियों सहित सरपंच सतीश कौरव एवं साथियों ने डोंगरगांव थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस थाने ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज किया ।
यह घटना घटित होने से सभी ग्राम वासियों में आक्रोश और दुख है ओर बोल रहे आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए
न्यूज रिपोर्टर
अनुरुद्ध कौरव