अजमानी पब्लिक स्कूल के बच्चों को दिल्ली में मिला राष्ट्रीय हिन्दी प्रतिभा सम्मान एवं हिंदी बाल श्रेष्ठ सम्मान ।
लखीमपुर खीरी: नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय “अजमानी पब्लिक स्कूल” के बच्चों ने “अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड प्रतियोगिता 2024” में राष्ट्रीय स्तर पर नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए राष्ट्रीय फलक पर लखीमपुर जिले का नाम रोशन किया।
नीति आयोग (भारत सरकार) द्वारा संचालित “हिंदी विकास संस्थान” के सौजन्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में देश-विदेश सहित भारत के सभी प्रांतों के 500 विद्यालयों के लगभग 50 हजार प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिसमें विद्यालय स्तर पर राज्य स्तर पर व राष्ट्रीय स्तर पर विजेता छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विद्यालयों को दिनांक 29 जनवरी 2025 को “तीन मूर्ति सभागार नई दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड सम्मान समारोह 2024 मे सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री हुकम चंद मीणा (उपनिदेशक- केंद्रीय हिंदी निदेशालय, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार) उपस्थित हुए। इस प्रतियोगिता में अजमानी पब्लिक स्कूल के 345 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तनय राज (कक्षा 3), सिद्धार्थ कनौजिया (कक्षा 5), अमृत रस्तोगी (कक्षा 7), आदित्य अवस्थी (कक्षा 10) तथा रिया वर्मा (कक्षा 12) को मुख्य अतिथि द्वारा *राष्ट्रीय हिंदी प्रतिभा सम्मान*” से ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर अलंकृत किया गया। तो वहीं अहाना शर्मा (कक्षा 4), आकृति पटेल (कक्षा 10) व मधुर पटेल (कक्षा 11) को “हिंदी बाल श्रेष्ठ सम्मान” से नवाजा गया।