स्कूटी के स्वीकृति पत्र दिए गए, छात्र-छात्राओं को लैपटॉप का इंतजार

 

स्कूटी के स्वीकृति पत्र दिए गए, छात्र-छात्राओं को लैपटॉप का इंतजार


ओमप्रकाश कसेरा

जावद मध्य प्रदेश के शासकीय स्कूलों में कक्षा 12वीं की पढ़ाई के दौरान 75% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपए की राशि प्रत्येक को प्राप्त होना थी, परंतु यह राशि प्रदेश सरकार द्वारा बैंक खाते में फिलहाल ट्रांसफर नहीं हुई, और पिछले दो वर्ष से स्कूटी का इंतजार कर रहे छात्र छात्रों को स्वीकृति पत्र प्राप्त हो चुके हैं,


स्वीकृति पत्र वितरण किए गए, स्थानीय बस स्टैंड स्थित सीएम राइज स्कूल के प्रिंसिपल बाल कृष्ण कुमावत ने वर्ष 2024 के दौरान कक्षा 12वीं में अध्यनरत स्कूल के टॉपर्स सोनू पिता पन्नालाल निवासी नयागांव, एवं गोविंद पिता हरि सिंह निवासी मोरवन को शासन के नियम अनुसार आगामी दिनों में स्कूटी प्राप्त होने से संबंधित स्वीकृति पत्र प्रदान किए, वही महात्मा गांधी मार्ग पर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल यशवंत माली ने वर्ष 2024 के दौरान कक्षा 12वीं में अध्यनरत विद्यालय की टॉपर्स सोनाली पिता कारू सिंह निवासी खेड़ा मोडी को शासन के नियम अनुसार आगामी दिनों में स्कूटी प्राप्त होने से संबंधित स्वीकृति पत्र प्रदान किया,प्रत्येक को पेट्रोल से चलने वाली स्कूटी के लिए 90 हजार रुपए एवं इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी जो बैटरी से चलती है उसके लिए एक लाख 20 हजार रुपए प्रदेश सरकार द्वारा छात्र-छात्रा के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे, स्कूटी खरीदने के बाद छात्र-छात्रा को विद्यालय में दिखानी होगी,


लैपटॉप का इंतजार

सीएम राइज स्कूल में पिछले वर्ष कक्षा 12वीं में 5 छात्र 75% अंक से उत्तीर्ण हुए, एवं एक छात्रा को 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 30 छात्राओं एवं 11 छात्रों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए, समीप ग्राम गुर्जर खेड़ी तालाब स्थित मॉडल स्कूल में 12 छात्र छात्राओं ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए एवं यहां पर वर्ष 2023 के दौरान 86 छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लैपटॉप वितरण किए गए, सीएम राइज एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत सहित 58 छात्र -छात्राओं को पिछले 2 वर्ष से लैपटॉप का इंतजार है,


शिवराज सरकार के कार्यकाल में प्रारंभ हुई थी यह योजना और वर्ष 2018-19 के दौरान कमलनाथ सरकार में प्रतिभावान छात्र छात्रा को प्रोत्साहन राशि प्राप्त नहीं हुई, वर्ष 2020 के दौरान शिवराज सरकार के कार्यकाल में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को लैपटॉप खरीदने के लिए राशि उनके खाते में ट्रांसफर किए जाने की प्रक्रिया पुनः प्रारंभ हुई,

यहां तक की शिवराज सरकार ने इस योजना का विस्तार करते हुए कहा था कि 60% अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को भी प्रोत्साहन के रूप में लैपटॉप खरीदने के लिए राशि प्राप्त होगी,

परंतु मौजूदा सरकार के द्वारा शिवराज सरकार की 60% अंक लाने वाले छात्र-छात्रा को प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर किए जाने की इस योजना को नहीं अपनाया गया, और 75% अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं लैपटॉप का इंतजार है,


 सीएम राइज स्कूल के प्रिंसिपल बालकृष्ण कुमावत से इस विषय में चर्चा की गई, उन्होंने कहा शासन के निर्देश अनुसार स्कूल के टॉपर्स छात्र-छात्राओं को स्कूटी प्राप्त होने के लिए स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए हैं, स्कूटी विद्यालय में पहुंचने पर छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करवाई जाएगी,


कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल यशवंत माली ने बताया शासन के निर्देश अनुसार विद्यालय की टॉपर्स छात्रा को स्कूटी प्राप्त होने के लिए स्वीकृति पत्र प्रदान किया है, शासन से स्कूटी प्राप्त होने पर छात्र को दी जाएगी,

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने