महाशिवरात्रि से पहले ही स्वर्णिम आभा से जगमगाया विश्वनाथ धाम, हो रही भव्य सजावट
वाराणसी : महाशिवरात्रि से पहले ही बाबा विश्वनाथ का धाम पीले झालरों की स्वर्णिम रोशनी से जगमगाने लगा है। धाम में महाशिवरात्रि की तैयारी जोर-शोर से हो रही है। कॉरिडोर को रंग-बिरंगे लाइटों से आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्वभूषण मिश्रा और डिप्टी कलेक्टर शंभूभरण नें शनिवार को भ्रमण कर तैयारी देखी। वहीं सजावट के काम को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
श्री काशी विश्वनाथ धाम को विद्युत झालरों और रंग-बिरंगी लाइटों से आकर्षक तरीके से सजाया गया है। झालरों और लाइटों की पीली रोशनी में श्री काशी विश्वनाथ महादेव का प्रांगण स्वर्णिम आभा बिखेर रहा है। मंदिर प्रांगण में चल रही तैयारियों की न्यास के अधिकारी सतत निगरानी कर रहे हैं। सीईओ और डिप्टी कलेक्टर नें शनिवार को गेट नंबर- 4 से गंगा द्वार तक तैयारी का निरीक्षण किया। अधिकारियों नें महाशिवरात्रि के लिए चल रहे सजावट के कार्यों एवं अन्य प्रबंधों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। भ्रमण के दौरान सीईओ नें दर्शन पूजन के लिए कतार में लगे श्रद्धालुओं से संवाद कर व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया।
इस दौरान कई बुजुर्ग एवं गोद में बच्चे लेकर आए श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन की व्यवस्था भी कराई। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम में पधारे बाल भक्तों को महादेव के स्नेह के तौर पर चॉकलेट भी दिए। सीईओ नें बताया कि महाशिवरात्रि से संबंधित तैयारी तेजी से चल रही है। महापर्व के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के सहूलियत के सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।
इस बार महाकुंभ के दौरान ही महाशिवरात्रि पड़ रही है। ऐसे में बाबा विश्वनाथ के दर्शनार्थियों में अप्रत्याशित भीड़ देखने को मिल सकती है। वैसे लगभग 14 से 15 लाख भक्तों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। गत वर्षों में भी महाशिवरात्रि पर शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी थी। 2023 में 6 लाख 88 हजार 567 और 2024 में 10 लाख 7 हजार 190 भक्तों नें बाबा का दर्शन किया था।