विदेश मंत्री एस. जयशंकर आईआईटी बीएचयू के छात्रों संग करेंगे संवाद, वैश्विक विषयों पर होगी चर्चा, काशी तमिल संगमम में भी देंगे संबोधन...

 

विदेश मंत्री एस. जयशंकर आईआईटी बीएचयू के छात्रों संग करेंगे संवाद, वैश्विक विषयों पर होगी चर्चा, काशी तमिल संगमम में भी देंगे संबोधन...


वाराणसी : भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर रविवार को आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी के छात्रों से संवाद करेंगे। यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम दोपहर 2 बजे फैकल्टी ऑफ आर्ट्स स्थित पंडित ओंकार नाथ ठाकुर ऑडिटोरियम में आयोजित होगा, जहां लगभग 200 आईआईटीयंस उनकी उपस्थिति में ‘विश्व से जुड़ाव विश्वबंधु’ विषय पर चर्चा करेंगे। विदेश मंत्री छात्रों के साथ अपने विचार साझा करेंगे और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे। इससे पहले सुबह विदेश मंत्री ‘काशी तमिल संगमम’ के अकादमिक सत्र में शामिल होंगे। इस सत्र में वह ‘परंपरा, प्रौद्योगिकी और विश्व’ विषय पर अपना व्याख्यान देंगे।


अपने वाराणसी दौरे के दौरान विदेश मंत्री काशी हिंदू विश्वविद्यालय और आईआईटी बीएचयू के विभिन्न विभागों व अनुसंधान प्रयोगशालाओं का दौरा भी करेंगे। इस दौरान वे छात्रों, शोधकर्ताओं और संकाय सदस्यों से बातचीत कर विज्ञान और प्रौद्योगिकी में भारत की प्रगति पर चर्चा करेंगे।


इस संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को प्रेरित करना, उन्हें विदेश नीति की जटिलताओं से परिचित कराना और नवाचार व शोध को बढ़ावा देना है। आईआईटी बीएचयू के छात्र इस अवसर पर कूटनीति, वैश्विक चुनौतियों और भारत की विदेश नीति को लेकर अपने प्रश्न रख सकेंगे।


आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने इसे छात्रों के लिए एक अनूठा अवसर बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे संवाद कार्यक्रम विद्यार्थियों को वैश्विक दृष्टिकोण विकसित करने और नेतृत्व कौशल को मजबूत करने में सहायक होते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने