माँ नर्मदा जयंती महोत्सव पर भव्य सुंदरकांड पाठ एवं महा आरती का आयोजन


भोपाल, 4 फरवरी 2025 (मंगलवार): माँ नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर रामकृष्ण मानस मंडल, भोपाल द्वारा शिव मंदिर, गौतम नगर में भव्य धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं की विशाल उपस्थिति में सुंदरकांड पाठ एवं नर्मदा मैया की महा आरती का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में श्रद्धालु भक्तों ने भक्तिभाव से सुंदरकांड पाठ का श्रवण किया और माँ नर्मदा की कृपा प्राप्त की। महा आरती के दौरान मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने माँ नर्मदा से सुख, समृद्धि एवं कल्याण की प्रार्थना की।

कार्यक्रम में अनेक गणमान्यजन, समाजसेवी एवं भक्तगण उपस्थित रहे। रामकृष्ण मानस मंडल ने सभी श्रद्धालुओं को इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया एवं भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।

     अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
📞 9009028534, 7974736667
        रामकृष्ण मानस मंडल, भोपाल


न्यूज रिपोर्टर 
अनुरुद्ध कौरव 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने