झाँसी। मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई झाँसी सिटि ट्रांस्पोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बैठक में सिटि बस के किराए में फिर कमी की गई है। इस बार विभिन्न रूट पर 5 से 10 रुपए तक किराया कम हुआ है। प्रबन्ध निदेशक झाँसी सिटि ट्रांस्पोर्ट सर्विसेज लिमिटेड सन्तोष कुमार ने बताया कि न्यूनतक किराया 10 रुपए को घटाकर 5 रुपए कर दिया गया है।
2 किलोमीटर की यात्रा पर 5 रुपए किराया लिया जाएगा। यह किराया फिलहाल 3 माह के लिए लागू किया गया है। भविष्य में इसे बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। इससे पहले पिछले साल 29 फरवरी को हुई 5वीं बोर्ड बैठक में भी किराया कम किया गया था।
इन रूट पर हुई किराए में कमी
♦ जेल चौराहा से खैलार तक पहले 25 रुपए किराया था, अब 20 रुपए लगेंगे।
♦ जेल चौराहा से बीएचईएल तक 30 रुपए की जगह अब 20 रुपए लगेंगे।
♦ जेल चौराहा से बबीना तक 40 की जगह 35 रुपए लगेंगे।
♦ रेलवे स्टेशन से चिरगाँव तक पहले 45 रुपए किराया था, अब 40 रुपए लगेंगे।
♦ बस स्टैण्ड से चिरगाँव तक 45 रुपए लगते थे, अब 35 रुपए लगेंगे।
♦ बस स्टैण्ड से पारीछा तक 30 रुपए की जगह 25 रुपए लगेंगे।
♦ बस स्टैण्ड से ओरछा तिगैला के पहले 20 रुपए लगते थे, अब 15 रुपए लगेंगे।
♦ बस स्टैण्ड से जराय का मठ तक पहले 30 रुपए किराया था, अब 25 रुपए लगेंगे।
♦ बस स्टैण्ड से बरुआसागर तक पहले किराया 30 रुपए था, अब 25 रुपए होगा।
Source - दैनिक जागरण