यूपी में भी मेधावी छात्राओं को स्कूटी देगी सरकार, योगी के बजट में बड़ा ऐलान
यूपी सरकार ने बुधवार यानी 20 फरवरी को बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने रामचरित मानस की चौपाई पढ़ते हुए अपना संबोधन शुरु किया। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रस्तुत बजट का आकार 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ 6 लाख रुपये है जो वर्ष 2024-2025 के बजट से 9.8 प्रतिशत अधिक है।
यूपी सरकार ने छात्राओं को लेकर बड़ी घोषणा की है। अब उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहीं मेधावी छात्राओं को पात्रता के आधार पर स्कूटी दिए जाएंगे। इसके अलावा, युवा विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के तहत सरकार पहले ही 49.86 लाख स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित कर चुकी है। आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 में भी छात्रों को टेबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।