रेल अधिकारियों से शिकायत के बाद हरकत में आया रेल विभाग
यात्रियों की सुविधा के लिए हाल्ट रेलवे स्टेशन पर प्रकाश के लिए लगाई गई लाइट
अयोध्या : प्रयागराज अयोध्या रेलखंड पर स्थित बीकापुर मुख्यालय का हाल्ट रेलवे स्टेशन मलेथू कनक में प्रयागराज का महाकुंभ शुरू होने के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। काफी समय से प्लेटफार्म पर प्रकाश की व्यवस्था न होने से रात में पूरा प्लेटफार्म और हाल्ट रेलवे स्टेशन अंधेरे में डूबा रहता है। अंधेरा होने से यहां से रात में ट्रेन से आने जाने वाले यात्रियों और महिलाओं के लिए असुरक्षा बनी रहती है। शनिवार शाम को रेलवे स्टेशन पर अंधेरा होने और यात्रियों की परेशानी देखकर पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी संदीप तिवारी द्वारा रेल मंत्री और डीआरएम को ट्वीट करके प्लेटफार्म पर लाइट की व्यवस्था न होने की शिकायत की गई। ट्वीट करने के बाद रेलवे के सेक्शन इंजीनियर का उनके मोबाइल पर फोन आया और रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर अगले दिन प्रकाश की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया गया। हरकत में आए रेलवे प्रशासन ने दूसरे दिन ही रविवार को प्लेटफार्म पर प्रकाश की व्यवस्था के लिए लाइट लगवाई गई। जिससे अब यहां से प्रयागराज महाकुंभ तथा अयोध्या धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को रात में रोशनी मिल सकेगी। रेल अधिकारियों द्वारा की गई शिकायत को तत्काल संज्ञान मे लेने तथा प्लेटफार्म पर प्रकाश की व्यवस्था किए जाने पर पूर्व प्रधान संदीप तिवारी द्वारा खुशी तथा आभार जताया गया गया है।