शुभ मुहूर्त में होली का डंडा रोपण किया गया

 शुभ मुहूर्त में होली का डंडा रोपण किया गया


जावद हमारी भारतीय परंपरा के अनुसार होली दहन से एक मैंने पहले होली का डंडा शुभ मुहूर्त में रोपण किए जाने की परंपरा रही है, इसी परंपरा को निर्वाह करते हुए स्थानीय रामपुरा दरवाजा बाहर स्थित आसपास के निवासियों द्वारा प्रमुख चौराहे के पास पिछले दिनों होली का डंडा रोपण किया गया, यहां के अतिरिक्त बड़ी होली मोहल्ला, पुराना स्टेट बैंक चौराहा, खातीवाडा, लक्ष्मीनाथ चौक,अठाना दरवाजा बाहर, खोर दरवाजा बाहर, माणक चौक, एवं कसेरा बाजार सहित अन्य गली मोहल्ले में होलिका दहन किया जाता है,

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने