महाशिवरात्रि का महत्व
शिव पुराण के अनुसार जो व्यक्ति साल भर महीने में पढ़ने वाली शिवरात्रि का व्रत नहीं रख पाता है, वह केवल महाशिवरात्रि का व्रत यदि रखता है तो उसे सभी शिवरात्रियों का फल प्राप्त हो जाता है। देवाधिदेव महादेव बहुत जल्दी प्रसन्न होने वाले और समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण करने के साथ-साथ भोग एवं मोक्ष प्रदान करने वाले हैं। भगवान शिव की साधना कभी निष्फल नहीं होती, जिसने भी भगवान शिव को पूजा उसकी समस्त कामनाएं पूर्ण हो जाती है।
भगवान शिव ने उन सभी चीजों को अपनाया, जिसको कोई भी अपनाना नहीं चाहता। उसे भगवान शिव अपना बना लेते हैं, जो दुनिया के लिए व्यर्थ है, भगवान शिव के लिए वही महत्वपूर्ण है। भांग, धतूरा, चिता की भस्म, आक, आदि चीजों को संसार में त्याग दिया, लेकिन भगवान शिव ने उनको अपना लिया।
महाशिवरात्रि की रात में पीठ अर्थात रीड की हड्डी को सीधा रखकर जागरण करना चाहिए।
जैसा कि हम सभी जानते हैं…यत ब्रह्मांडे तत् पिंडे, अर्थात जो ब्रह्मांड में है वही, हमारे शरीर में है, हम इस दिन अपनी रीढ़ की हड्डी को सीधा करें और योग की मुद्रा में बैठे तो, हमें शिव की ऊर्जा मिलती है, इस प्रक्रिया को करने के लिए साधु -महात्मा वर्षों तपस्या करते रहे हैं। लेकिन शिवरात्रि के दिन यह प्राकृतिक रूप से होता है। इस दिन प्रकृति स्वयं मनुष्य को आध्यात्मिक रूप से मुक्त करने का प्रयास करती है। इसीलिए कहा जाता है कि, इस दिन पीठ को सीधा करके ध्यान लगाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
इस दिन जो भी मनुष्य अपनी रीढ़ की हड्डी को सीधा रखकर भगवान के उर्जा कुंज के साथ पूजा-अर्चना करता है, उसे एक सुपर नेचुरल पॉवर का एहसास होता है, क्योंकि धरती का अपकेंद्रीय बल ऊपर की ओर कार्य कर रहा होता है। अतः शिव रात्रि जो की वर्ष की सबसे काली रात होती है और वह मोक्षदायनी भी मानी जाती है।
शिवलिंग पर क्या चड़ाने से क्या फायदा मिलता है ।
शिवलिंग पर गुड़ चढ़ाने के फायदें ।
अगर आपके घर में परिवार के सदस्यों के बीच काफी कलह हो रहा हैं। परिवार में झगड़ा आदि हो रहा हैं तथा आप धन की कमी महसूस कर रहे हैं। आपको ऐश्वर्य की प्राप्ति नहीं हो रही हैं, तो शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर गुड चढ़ाना चाहिए। गुड मीठा होता हैं, इसलिए यह परिवार में भी मिठाश उत्पन्न करेगा तथा शिवलिंग पर गुड चढाने से धन और ऐश्वर्य की भी प्राप्ति होगी।
शिवलिंग पर काली मिर्च चढ़ाने के फायदें ।
अगर आप पर शनिदेव का बुरा साया हैं। आप शनि के कष्ट से परेशान हो गए हैं; तो काले रंग के कपड़े में काली मिर्च बांधकर उसमें 11 रूपये रख दे। अब इस पोटली को शिवलिंग से स्पर्श कराके किसी भी व्यक्ति को दान कर दे। ऐसा करने से शनि प्रसन्न होते हैं तथा आपको शनि के बुरे प्रकोप से मुक्ति मिलती हैं।
शिवलिंग पर मूंग चढ़ाने के फायदें ।
ऐसा माना जाता है की भगवान शिव को मूंग अतिप्रिय हैं। अगर आप सोमवार के दिन शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर मूंग अर्पित करके भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं। तो भगवान शिव प्रसन्न होते हैं।
शिवलिंग पर मुंग चढाने से व्यक्ति की सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं. अगर आपके घर में कोई भी कार्य करने से पहले बाधा तथा समस्या आ रही हैं. तो शिवलिंग पर मुंग चढाने से इस समस्या से छुटकारा मिलेगा।
शिवलिंग पर शहद चढ़ाने के फायदें ।
अगर आप लंबे समय से किसी बीमारी से ग्रसित है. तथा बार-बार कोई ना कोई छोटी-मोटी बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं. तो भगवान शिव के मंदिर जाकर शिवलिंग पर शहद अर्पित करे. यह उपाय करने से आपको रोगों से मुक्ति मिलेगी. अगर आपको कोई असाध्य बीमारी भी हैं. तो यह उपाय करने से फायदा होता हैं।
शिवलिंग पर केसर चढ़ाने के फायदें ।
केसर भगवान शिव का अतिप्रिय माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की शिवलिंग पर केसर युक्त दूध चढाने से विवाह संबंधित बाधाएं दूर होती हैं. इसके अलावा शिवलिंग पर केसर का टिका करने से या केसर अर्पित करने से सौम्यता की प्राप्ति होती हैं।
शिवलिंग पर भांग चढ़ाने के फायदें ।
भांग भगवान शिव का प्रिय माना जाता हैं. शिवलिंग पर भांग या भांग के पत्ते चढाने से भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं. यह उपाय करने से आपके अंदर मौजूद नेगेटिव विचार दूर होते हैं. आपके अंदर मौजूद बुराई तथा कमियां भी दूर होती हैं. यह दूर होने पर आप किसी भी क्षेत्र में सफल होने में सक्षम हो जाते हैं।
चने की दाल शिवलिंग पर चढ़ाने से क्या होता है ?
शिवलिंग पर चने की दाल चढ़ाने से अज्ञात ऋणों की पीड़ा से मुक्ति मिलती है। चने की दाल सवा पाव से सवा मन तक चढ़ाई जाती है।
शिवलिंग पर मीठा दूध जाना चढ़ाएं !
ऐसी मान्यता है कि शिवलिंग पर यदि कोई व्यक्ति दूध के साथ चीनी मिलाकर चढ़ाने से घर में सुख और समृद्धि आती है। यदि कोई व्यक्ति सावन के प्रत्येक सोमवार को दूध के साथ चीनी मिलकार शिव जी को अर्पित करता है तो उसकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।
शिवलिंग पर लौंग क्यों चढ़ाते हैं ?
हर शनिवार को लौंग का दान करने से राहु का दोष खत्म होता है और घर में खुशहाली आती है. आप शिवलिंग पर भी लौंग अर्पित कर सकते हैं. 40 दिनों तक लगातार ऐसा करने से सारे बुरे प्रभाव खत्म होते हैं ।
शिवलिंग का जल पीने से क्या होता है ?
उस श्लोक में बताया गया है कि शिवलिंग पर चढ़ा हुआ जल पीने योग्य होता है. शिवलिंग पर अर्पित जल को 3 बार थोड़ा-थोड़ा हाथ में भरकर पीना अच्छा होता है. शिवलिंग पर चढ़े जल को पीने से रोगों की मुक्ति होती है और नकारात्मकता दूर होती है. इसे पीने से मन शांत होता है और तनाव भी दूर हो जाता है !
शिवलिंग पर पानी डालने से क्या होता है ?
ऐसा माना जाता है कि पानी मूल रूप से एक इलेक्ट्रोलाइट है, जो हवा की तुलना में बहुत तेजी से ऊर्जा संचारित करता है। इस प्रकार, शिव लिंग पर पवित्र जल डालने से शक्तिशाली कंपन निकलते हैं और देवता सक्रिय हो जाते हैं । यह आभा में नकारात्मकता को साफ करने में मदद करता है और मन और पानी को एक के रूप में जोड़ता है।
घर में दो शिवलिंग रखने से क्या होता है ?
घर में कभी भी बड़े आकार का शिवलिंग नहीं रखना चाहिए. शास्त्रों में अंगूठे के ऊपर वाले पोर से बड़ा शिवलिंग घर में कभी नहीं रखना चाहिए. शिवपुराण में वर्णित है कि, घर में एक से अधिक शिवलिंग नहीं होना चाहिए. अगर आपके भी घर में एक से ज्यादा शिवलिंग है तो उसे तुरंत हटा दें ।
शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाने के फायदें ।
शिव की गेहूं चढ़ाकर की गई पूजा से संतान सुख मिलता है। संतान होनहार व सद्गगुणी कुल का गौरव बढ़ाने वाली निकलती है।
शिवलिंग पर चावल चढ़ाने से क्या फायदा !
देव पूजा में अक्षत यानी चावल का चढ़ावा बहुत ही शुभ माना जाता है। शिव पूजा में भी महादेव या शिवलिंग के ऊपर चावल, जो टूटे न हो चढ़ाने से लक्ष्मी की कृपा यानी धन लाभ होता है।
शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाने के फायदें ।
शिव की तिल से पूजा करने पर मन, शरीर और विचारों से हुए दोष का अंत हो जाता है। सारे तनाव व दबाव की वजहे अचानक दूर हो जाती हैं।
शिवलिंग पर अरहर चढ़ाने के फायदें ।
अरहर के पत्तों या दाल से शिव की पूजा करने से तन, मन व धन से जुड़े हर तरह के दु:ख दूर हो जाते हैं।
शिवलिंग पर जौ चढ़ाने के फायदें ।
जौ चढ़ाकर शिव की पूजा अंतहीन व पीढ़ियों को सुख देने वाली सिद्ध होती है।
भगवान शिव को मक्का चढ़ाने के फायदें।
धर्म ग्रंथों के अनुसार जिस व्यक्ति की शादी नहीं हो पा रही है। यदि वह भगवान शिव को मक्का अर्पित करे, तो उसका विवाह जल्दी ही हो जाता है।
बाबा भोले को ज्वार चढाने से लाभ ।
ज्वार अर्पित करने से भगवान शिव सभी पापों का नाश कर देते हैं।
शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने के फायदे ।
धन संतान, बच्चों की तीव्र बुद्धि के लिए के लिए उन्हें सोमवार के दिन शिवलिंग पर गन्ने के रस से अभिषेक करना चाहिए. ऐसा करने से उनकी मनोकामना पूरी हो जाती है.
धतूरा चढ़ाने से क्या होता है ?
ऐसा माना जाता है कि धतूरे का फूल शिवलिंग पर चढ़ाने से मानसिक शांति मिलती है और मन की कड़वाहट भगवान् शिव दूर करते हैं। इस फूल को शिवलिंग पर चढ़ाने के सकारात्मक प्रभाव की वजह से मन प्रसन्न रहता है और भक्तों को उनकी पूजा का विशेष फल मिलता है।
भगवान शिव को धतूरा क्यों चढ़ाया जाता है ?
वामन पुराण के अनुसार, जब भगवान शिव ने विष पिया तो उनकी छाती से धतूरा निकला। धतूरा जहरीला और कड़वा होता है। भगवान को चढ़ाया जाने वाला धतूरा फल या फूल इस बात का प्रतीक है कि हम समर्पण कर रहे हैं और अपनी सभी कड़वाहट, नकारात्मकता और नफरत, ईर्ष्या और क्रोध जैसी विषाक्तता से छुटकारा पा रहे है॥