सुबह सवेरे एक नज़र खास खबरों पर
🔸महाकुंभ में भारी भीड़, सड़कों पर जाम, प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन अगले आदेश तक बंद
🔸भारत आर्थिक इतिहास बनाने की ओर एक बड़ा कदम, 800 बिलियन डॉलर का निर्यात लक्ष्य
🔸मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने जातीय हिंसा के 2 साल बाद दिया इस्तीफा
🔸बीजापुर मुठभेड़ में 31 माओवादी ढे़र, 2 सुरक्षाकर्मी हुए शहीद
🔸रूस ने भारत को ऑफर की 'फाइटर जेट किलर' R-37M मिसाइल, अब पाकिस्तानी F-16 की खैर नहीं
🔸Maha Kumbh: प्रयागराज में चौरफा जाम से बिगड़े हालात, लाखों लोग फंसे... मेला क्षेत्र में मौनी अमावस्या वाला प्लान लागू
🔸आज Maha Kumbh आ रहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, संगम में लगाएंगी पवित्र डुबकी... CM योगी भी साथ में रहेंगे मौजूद
🔸वायु सेना और सेना प्रमुख ने तेजस में उड़ान भरी:पहली बार दो सेना प्रमुख एक साथ फाइटर जेट में बैठे, जनरल द्विवेदी बोले- सबसे अच्छा पल
🔸रक्षा निर्यात इस वर्ष के अंत तक 30 हजार करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगा: राजनाथ
🔸हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद दिल्ली पहुंची 'जलेबी', CM सैनी बोले, 'पीएम मोदी जो कहते हैं वह करते हैं'
🔸TIME मैगजीन के कवर पेज पर एलन मस्क को दिखाया अमेरिकी प्रेसिडेंट, ट्रंप भड़के
🔸Farmers Protest : डल्लेवाल की चिकित्सा सहायता रोकी गई, ड्रिप के लिए नहीं मिल पाईं नसें; किसान संगठनों का दावा
🔸हुड्डा साहब कहां हो आजकल, आकर मिलिए कभी, जब हरियाणा के पूर्व CM से बोले PM मोदी
🔸जीत के बाद आतिशी का डांस VIDEO:रिजल्ट के बाद कहा था- जश्न मनाने का समय नहीं; मालीवाल ने पूछा- ये कैसी बेशर्मी
🔸'शीश महल बनाने की न सोचते तो...', AAP की हार के बाद अरविंद केजरीवाल को लेकर बोले अन्ना हजारे?
🔸सीएजी रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा में पेश होने से आप की बढ़ सकती हैं मुश्किलें; PM मोदी ने भी दिए थे संकेत
🔸'दिल्ली की तरह हिमाचल में भी आपदा सरकार से जनता दुखी', जयराम ठाकुर बोले- बस हर महीने ले रही है ऋण पर ऋण
🔸आज रक्षा मंत्री बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2025 का करेंगे उद्घाटन
🔹भारत ने इंग्लैंड को कटक में 4 विकेट से रौंदा, सीरीज पर किया कब्जा; रोहित का विस्फोटक शतक
➡प्रयागराज-प्रयागराज महाकुंभ में सीएम धामी हुए सम्मानित,प्रयागराज महाकुंभ में संतों द्वारा दिया गया सम्मान,समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए सम्मानित हुए,'समानता के साथ समरसता' कार्यक्रम में किया था प्रतिभाग,सीएम धामी ने UCC को समाज के लिए महत्वपूर्ण बताया,उत्तराखंड समानता और न्याय की दिशा कदम बढ़ा चुका- धामी,आचार्य कैलाशानंद गिरि व स्वामी चिदानंद मुनि ने की सराहना,साथ ही संत समाज ने धामी के नेतृत्व की सराहना की,उम्मीद जताई कि UCC जल्द ही पूरे देश में लागू होगी
➡कोटद्वार -निकाय चुनावों में कोटद्वार में कांग्रेस की हुईं हार,हार के बाद जिला और महानगर कांग्रेस के बीच खटपट,खटपट की गूंज कांग्रेस केंद्रीय आलाकमान तक पहुंची ,अब कांग्रेस के दोनों धड़ो कों एक करने की कोशिश में जुटी,कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र मोहन खर्कवाल का बयान,कहा- दोनों के बीच तालमेल बिठाने का काम किया जा रहा
➡बलिया-जिले में लगातार डबल मर्डर का सिलसिला जारी,चार दिन बाद फिर डबल मर्डर से मचा हड़कंप ,बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से निर्मम हत्या,श्यामलाल चौरसिया और उनकी पत्नी बेरहमी से हत्या,हत्या कर घर के बाहर सड़क किनारे फेंके गए शव,घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे SP ओमवीर ,ASP, CO, सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस भी पहुंची ,मामले में किसी से कोई दुश्मनी की बात नहीं,ASP, CO के साथ कई पुलिस टीम लगा दी गई,हत्या के मामले में जल्द खुलासा होगा- SP ओमवीर,खेजुरी थाने के मासूमपुर गांव क्षेत्र का है पूरा मामला
➡इटावा-जमीन जायदाद को लेकर भाई बना हत्यारा,डबल मर्डर केस से जनपद में फैली सनसनी,पूर्व सीएमओ के बेटे ने बहन और भांजी की ली जान,सगी बहन ज्योति व 3 वर्षीय भांजी ताशी की हत्या की,जीजा राहुल मिश्रा पर भी हमलाकर किया घायल,मृतक बेटी संग मायके में मां बाप की करती थी देखभाल,आरोपी ने अपने बेटे अमन व कृष्ण के साथ की वारदात,मुख्य आरोपी हर्षवर्घन को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,घटना को अंजाम देकर दो अन्य आरोपी फरार, तलाश जारी,मौके पर एसएसपी सहित जांच टीम मौके पर पहुंची,थाना फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र के मेहरा चुंगी की है घटना
➡ललितपुर-जनपद में भाभी के प्यार में चचेरे भाई की हत्या,तेजाब से शव जलाया नमक डालकर दफनाया था शव,पुलिस ने 19 महीने बाद हत्या कांड से उठाया पर्दा,मृतक प्रताप की पत्नी हत्यारोपी के भाई बीच थे संबंध,6 जून 23 को मिला था खेत में प्रताप का नर कंकाल,पुलिस ने आरोपी उज्वल लोधी गिरफ्तार कर जेल भेजा,जिले के मड़ावरा थाना क्षेत्र बम्होरी कलां गांव था मामला
➡रायबरेली-रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं को उमड़ी भारी भीड़,महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़,ट्रेन से जाने वाले श्रद्धालुओं की दिखी भारी भीड़,हजारो की संख्या में रेलवे स्टेशन पहुंचे श्रद्धालु
➡लखनऊ-राज्यपाल का प्रयागराज भ्रमण कार्यक्रम आज ,राज्यपाल आज सुबह 9 बजे प्रयागराज आएंगी,राष्ट्रपति के साथ समस्त कार्यक्रमों में उनके साथ रहेंगी,शाम 5.50 बजे प्रयागराज से लखनऊ रवाना होंगी
➡प्रयागराज-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रयागराज के दौरे पर,आज महाकुंभ में स्नान करेंगे सीएम धामी,आज त्रिवेणी संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी
➡सीतापुर -जुआ खेलने से मना करने पर पति ने दिया तलाक,बेरहमी से पीटने के बाद तलाक देने का है आरोप,दो वर्ष के मासूम को भी छीनने का लगाया आरोप,पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने किया केस दर्ज,जनपद के लहरपुर थाना क्षेत्र का पूरा मामला
➡अलीगढ़ -बाइक सवारों ने स्कूटर सवार तीन लोगों को रौंदा,स्कूटर सवार लड़की, महिला व पुरुष तीनों हुए घायल,तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल जा रहे थे तीनों,नशे में धुत होकर ड्राइव कर रहे थे बाइक सवार तीन युवक,एक को भीड़ ने पकड़ कर पुलिस कों सौंपा, दो युवक फरार ,घायलों को जिला अस्पताल मलखान सिंह भेजा गया,जिले के बन्नादेवी थाना इलाके के रसलगंज की घटना
➡रायबरेली-गौ तस्करी करने वाले गैंग का सदस्य हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने शाह मोहम्मद उर्फ सल्लन को किया गिरफ्तार,जौनपुर जनपद का निवासी बताया जा रहा अभियुक्त,बीते दिनों गौवंशो से लदा ट्रक ग्रामीणों ने था पकड़ा,एसपी के निर्देश पर गठित की गई थी टीम,मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस,जिले के सलोन कोतवाली पुलिस ने किया गिरफतार