अयोध्या: स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में मंगलवार को पंडित हृदय राम शर्मा पी डी पांडेय इंटर कॉलेज सोनैसा रसूलाबाद विद्यालय में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।


 अयोध्या: स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में मंगलवार को पंडित हृदय राम शर्मा पी डी पांडेय इंटर कॉलेज सोनैसा रसूलाबाद विद्यालय में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी ने विद्यालय को पूर्ण रूप से तंबाकू मुक्त घोषित किया। प्रधानाचार्य ने प्रार्थना सभा में सर्वप्रथम सभी शिक्षकों कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं को तंबाकू का प्रयोग जीवन में कभी भी न करने तथा दूसरों को भी तंबाकू न अपनाने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई । इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी ने कहा कि मनुष्य को अपना जीवन चुनना चाहिए तंबाकू नहीं क्योंकि जीवन में जो लोग तंबाकू का चयन करते हैं बाद में उन्हें बहुत सी बीमारियों का सामना करना पड़ता है। मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए तंबाकू से दूर रहना होगा। सी एच सी पूरा बाजार से डॉ आर के सिंह के नेतृत्व में आई टीम ने बच्चों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया ।बाद में विद्यालय के शिक्षक अरविंद वर्मा, अमित तिवारी,विनीत मिश्रा के नेतृत्व में"जीवन चुने तंबाकू नहीं " विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित कराई गईं। जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रेजल शर्मा, द्वितीय स्थान रितिका कनौजिया तथा तृतीय स्थान सलोनी विश्वकर्मा चुनी गई। इस अवसर पर सी एच सी पूरा बाजार के डॉक्टर आरके सिंह, ऑप्टिमिस्ट त्रिलोकी वर्मा, एएनएम रिंकी वर्मा आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने