रिटायर्ड दरोगा पारसनाथ यादव बनाए गए आज़ाद समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष

 

रिटायर्ड दरोगा पारसनाथ यादव बनाए गए आज़ाद समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष


अम्बेडकरनगर- आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण के निर्देश पर अंबेडकरनगर जिले के आलापुर विधानसभा क्षेत्र के रामनगर बाजार निवासी रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर पारसनाथ यादव को आजाद समाज पार्टी का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष जयसिंह राणा ने इस संबंध में पत्र भेजकर जानकारी दिया। जिलाध्यक्ष जयसिंह राणा नें बताया कि क्षेत्र में रिटायर्ड दरोगा पारसनाथ यादव की खासी लोकप्रियता है जिसको देखते हुए उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने के बाद पारसनाथ यादव ने बताया कि दलितों, पिछड़े एवं अल्पसंख्यकों के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने सांसद चंद्रशेखर आजाद का धन्यवाद ज्ञापित किया है। पारसनाथ यादव को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर भीम आर्मी के नेता सुनील चौधरी, अवनीश कुमार, चंदन आजाद, चंद्रकेश गौतम समेत कई अन्य नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने