पीएम आवास के लिए 320 लोगों द्वारा आवेदन जमा करवाए गए

 

पीएम आवास के लिए 320 लोगों द्वारा आवेदन जमा करवाए गए


ओमप्रकाश कसेरा

जावद केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ की गई पीएम आवास योजना से कमजोर लोगों को आर्थिक रूप से 2 लाख 50 हजार रुपए का फायदा हो रहा है, यह राशि उन्हें मकान निर्माण के दौरान केंद्र एवं राज्य से किस्त के रूप में प्राप्त होती है,


नगर परिषद कार्यालय में स्थानीय लोगों द्वारा जनवरी 2025 के महीने में लगभग 320 पुरुष एवं महिलाओं के नाम से पीएम आवास निर्माण करवाए जाने हेतु अपने आवेदन जमा करवाए जबकि पीएम आवास योजना की पहली सूची वर्ष 2017 से 2021 तक तैयार की गई, जिसमें 446 लोगों द्वारा अपने आवेदन प्रस्तुत किए गए तत्पश्चात 31 मार्च 2022 तक 335 पीएम आवास का निर्माण कार्य पूरा हुआ एवं शेष 107 पीएम आवास का निर्माण कार्य प्रगति पर है, वही 6 हितग्राही ऐसे रहै जिन्होंने शासन की योजना के अंतर्गत पीएम आवास का निर्माण नहीं करवाया और अपनी ईमानदारी एवं सादगी का परिचय देते हुए जो राशि प्रथम एवं द्वितीय किस्त के रूप में उन्हें प्राप्त हुई थी उस राशि को उन्होंने पुनः शासन के खाते में जमा करवा दिया,


3 किस्तों में राशि प्राप्त होती है, इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा एक लाख 50 हजार एवं राज्य सरकार द्वारा एक लाख रुपए निर्धारित समय पर हितग्राही के खाते में जारी किए जाते हैं, जिसमें पहली किस्त 60 हजार रुपए केंद्र, एवं 40 हजार रुपए राज्य सरकार, एवं दूसरी किस्त के दौरान भी केंद्र द्वारा 60 हजार रुपए एवं राज्य सरकार द्वारा 40 हजार रुपए एवं तृतीय किस्त के रूप में केंद्र द्वारा 30 हजार रुपए एवं राज्य सरकार द्वारा 20 हजार रुपए हितग्राही के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं, शासन के नियम अनुसार हितग्राही को 324 स्क्वायर फीट के भूखंड पर प्रथम तल से मकान का निर्माण प्रारंभ करना अनिवार्य होता है,


जिओ ट्रैकिंग के माध्यम से मकान निर्माण के दौरान गुणवत्ता पर निगरानी रखी जाती है,

मकान निर्माण के विभिन्न चरणों की जिओ टेकिंग एवं निर्माण कार्य की प्रगति के फोटोग्राफ के आधार पर वित्तीय सहायता किस्त की राशि

जारी की जाती है, फोटो

ग्राफर को निर्माण की गुणवत्ता तथा आवास को पूरा करने की समीक्षा के लिए उपयोग किया जाता है, लाभार्थी के निर्धारण से मकान के निर्माण तक से जुड़ी सहायता प्रदान करने तक के कार्य एम,आई,

एस,आवास सॉफ्टवेयर पर किए जाते हैं, लाभार्थी के खाते में भुगतान प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से किया जाता है, योजना के सफल क्रियान्वन के लिए कई स्तर पर निगरानी की जाती है, यानी पीएम आवास योजना से मकान निर्माण के दौरान जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता के रूप में बेहतर लाभ प्राप्त हो रहा है, केंद्र सरकार की यह योजना प्रशंसनीय है,


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर पिछले वर्ष 17 सितंबर को 3 परिवारों का गृह प्रवेश हुआ एवं उस समय प्रदेश स्तर पर 51 हजार परिवारों को गृह प्रवेश करवाने के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नगर परिषद कार्यालय में देखा गया, फिलहाल नए वर्ष के प्रारंभ में 320 लोगों द्वारा पीएम आवास का निर्माण करवाने के लिए अपने आवेदन प्रस्तुत किए हैं, जबकि कई लोगों द्वारा अपने आवेदन ऑनलाइन किए जा रहे हैं, शासन के नियम अनुसार 3 लाख रुपए की वार्षिक आय वाले हितग्राही इसमें पात्र हैं जिन लोगों की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से अधिक है वह इस योजना के लिए पात्र नहीं है, परंतु आर्थिक रूप से संपन्न लोग भी इस योजना का फायदा ले रहे हैं जबकि सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए ऐसी योजनाएं प्रारंभ की जाती है, और जिम्मेदार लोगों की मिली भगत से योजना का दुरुपयोग होता है,

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने