अयोध्या जिले में चिन्हित हुई 2116 वक़्फ़ की संपत्तियां

 अयोध्या जिले में चिन्हित हुई 2116 वक़्फ़ की संपत्तियां


अयोध्या जिले में वक्फ संपत्तियों को चिह्नित करने का काम पूरा हो गया और रिपोर्ट संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी को भेज दी गई है। जिले में करीब 2116 वक्फ सम्पत्ति चिह्नित की गई है, जिसमें न सर्वाधिक वक्फ संपत्तियां सदर तहसील में 1370 पाई गई हैं। इस तरह से सरकारी जमीन में न वक्फ संपत्तियां होने से अयोध्या न प्रदेश के उन टॉप फाइव शहरों में शामिल हो गया, जिनमें सर्वाधिक न सरकारी भूमि पर हैं। संयुक्त संसदीय न समिति जेपीसी के लिए प्रदेश के सभी जनपदों से आंकड़ों को जुटाए जाने पर प्रदेश में टॉप फाइव होने की तस्वीर जिले की सामने आई। न करीब नौ सौ एकड़ सरकारी जमीन पर वक्फ संपत्तियां निकली हैं। वक्फ संपत्तियों का विवरण निदेशक अल्पसंख्यक को भेजा जा चुका है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमित सिंह के अनुसार शासन के क्रम में विवरण मांगा गया था, जिसे भेजा जा चुका है। ऐतिहासिक धरोहर व पुरातत्व संरक्षित बहू बेगम का मकबरा भी उसमें शामिल है, जिसके वक्फ का नाम व पंजीकरण संख्या- वक्फ बनी खानम मकबरा, 1359 फसली के अभिलेख में है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने