JCB से खुदे गड्ढे में गिरा ट्रैक्टर, युवक को अस्पताल में कराया भर्ती

 

JCB से खुदे गड्ढे में गिरा ट्रैक्टर, युवक को अस्पताल में कराया भर्ती


खंडासा/अयोध्या : शुक्रवार को अयोध्या में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां खण्डासा थाना क्षेत्र के रामनगर चौराहे के पास सुबह 7:30 बजे एक ट्रैक्टर पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना पूरे बख्त तिवारी से पूरे शिवा पाण्डेय गांव के बीच बन रही पक्की सड़क पर हुई। मिली जानकारी के मुताबिक घायल युवक की पहचान रसुलपुर निवासी 25 वर्षीय अमित कुमार पुत्र जगन्नाथ के रूप में हुई है। जब वह ट्रैक्टर लेकर पूरे शिव पाण्डेय गांव के पास पहुंचे, तभी जेसीबी मशीन से खोदे गए सड़क किनारे के गड्ढे में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में अमित ट्रैक्टर के नीचे दब गए। मरीज खतरे से बाहर हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और एंबुलेंस की मदद से सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज में भर्ती कराया। डॉ. प्रवीण कुमार बरनवाल के अनुसार, घायल युवक के सीने में चोट आई है और उन्हें प्राथमिक उपचार के तहत इंजेक्शन दिया गया है। एक्स-रे रिपोर्ट का इंतजार है, लेकिन फिलहाल मरीज खतरे से बाहर बताया जा रहा है। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस मौजूद रही और मामले की जांच कर रही है। खण्डासा पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है मामले की जांच के लिए पुलिस टीम गई हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने