कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं हेतु हलियापुर के कूरेभार मोड़ पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने की भोजन-विश्राम की व्यवस्था
सुल्तानपुर- प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के बाद तीर्थयात्रियों की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हलियापुर थाना क्षेत्र के कूरेभार मोड़ पर जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह व भाजपा नेता/ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह द्वारा विशेष व्यवस्था की गई।जहां तीर्थयात्रियों को भोजन,जलपान और विश्राम की सुविधाएं प्रदान की गईं।श्रद्धालुओं के लिए भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही निःशुल्क नाश्ते, चाय और बिस्कुट का भी वितरण किया जा रहा है। इस आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह,बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह,शिवम श्रीवास्तव, श्याम प्रीत, पिंटू पांडेय सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।