डबल इंजन की सरकार बनते ही गरीब किसानों के घरों में पहुंची बिजली- सूर्य प्रताप शाही

 

डबल इंजन की सरकार बनते ही गरीब किसानों के घरों में पहुंची बिजली- सूर्य प्रताप शाही 


चंदौरा विशाल सिंह के निवास पर प्रभारी मंत्री ने लगाया जन चौपाल


मिल्कीपुर अयोध्या 

मिल्कीपुर उपचुनाव में अमानीगंज चंदौरा में विशाल सिंह के संयोजन में उनके निवास पर आयोजित जन चौपाल में जनसंवाद करते हुए प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि मोदी और योगी की तरह पहले की सरकारों ने काम किया होता तो हमारा देश बहुत पहले आगे निकल गया होता पहले की सरकारों का गांव की तरफ नहीं था नजर चाहे वह इंदिरा गांधी रही हो या राजीव गांधी रहे हो या मायावती रही हो या मुलायम सिंह रहे हो 2014 के पहले गांव में आधे घरों में नहीं थी बिजली व्यवस्था गांव के गरीब किसान ढिबरी और लालटेन जलाकर करते थे अपना जीवन यापन बिजली केवल गांव के संपन्न घरों में थी 2014 में मोदी और 2017 में योगी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनते ही गांवो के गरीब किसानों के हर घर बिजली से हुए जगमग सभी घरों में पहुंची बिजली

प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सरकार ने न केवल शोषित वंचित लोगों को मुख्यधारा से जोड़ा बल्कि उनका सशक्तिकरण भी किया। सरकार की योजनाओं से किसान समृद्ध हुए हैं। गरीबों के जीवन में सुधार हुआ है महिलाओं का उत्थान हुआ है, श्रमिकां को सम्मान मिला है। भाजपा सरकारों के मूल में ही जनकल्याण की भावना निहित है।

चौपाल में वरिष्ठ भाजपा हरिकेश बब्बन शुक्ला भाजपा , जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा - भूपेन्द्र प्रताप सिंह बल्ले , ग्राम प्रधान अमर सिंह , पूर्व प्रधान -कामता सिंह, सत्य प्रकाश पाठक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गंगादीन रावत , रामबली रावत,सुरेंद्र पाठक ,काशी राम पाण्डेय , विशाल सिंह, प्रभात पांडेय, राजेश कुमार, महेंद्र प्रताप सिंह, उमाशंकर मिश्रा,सत्यम सिंह आदि क्षेत्र वासी मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने