ओवरलोड वाहनों से दम तोड़ती सड़कें और बढ़ रही सड़क दुघर्टनाओं का जिम्मेदार कौन कलेक्टर य आर टी ओ विभाग

 

*ओवरलोड वाहनों से दम तोड़ती सड़कें और बढ़ रही सड़क दुघर्टनाओं का जिम्मेदार कौन कलेक्टर य आर टी ओ विभाग*

जिले में बढ़ रही सड़क दुघर्टनाओं और बेखौफ होकर दौड़ रहें ओवरलोड वाहनों का जिम्मेदार कौन है जिला कलेक्टर य आर टी ओ विभाग हाईकोर्ट जबलपुर 2021 में एवं भारत सरकार द्वारा 2023 समस्त कलेक्टर आर टी ओ को आदेश जारी कर ओवरलोड वाहनों पर धारा 199 के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए थे लेकिन विडंबना देखिए ईस आदेश का पालन सालों बीत जाने के बाद भी न दो कलेक्टर महोदय ने किया और न ही किसी आर टी ओ ने ईस आदेश का पालन कराने की पहल की इससे साफ जाहिर होता है की जिला कलेक्टर महोदय नहीं चाहते की ओवरलोडिंग बंद हो और सड़क दुघर्टनाओं और राजस्व चोरी में कमी आए वही आर टी ओ विभाग तो चाहता है की गाड़ियां ओवरलोड चले और ओवरलोड के नाम पर गाड़ी वालों से वशूली की ज सकें मामला कुछ भी हो लेकिन आदेश पालन कराने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी जिला कलेक्टर महोदय की होती है लेकिन हमारे आर टी ओ विभाग की सरपरस्ती पर खूब फल फूल रहा है ओवरलोड का परिवहन 

*रोहित पाठक की रिपोर्ट*

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने