कौशाम्बी
नबी बाबा के उर्स में उमड़ी अकीदतमंदों की भीड जिला
फतेहपुर/ जनपद के खखरेरू में नबी बाबा की दरगाह पर अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी,जहां पर भरी तादात में हिन्दू मुस्लिम अपने अकीदत के साथ उर्स में पहुंचे,आपको बताते चलें कि यह उर्स कई वर्षों से लग रहा है।
यहां पर नबी बाबा की दरगाह बरगद के पेड़ के नीचे चबूतरे पर बनी हुई है।
हर वर्ष रजब के त्यौहार के दिन यह उर्स लगता है और यह उर्स में आसपास के लोग पहुंचते हैं। जैसे खखरेरू,हकीमपुर खंतवां, बरहटा,रछपालपुर,आदि गांव के लोग पहुंचते हैं।