फतेहपुर। इंटेलिजेंस विंग व हथगाम थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम चम्पतपुर में गौकशों को घेर लिया

 

जनपद फतेहपुर अलताफ हुसैन कि रिपोर्ट


फतेहपुर। इंटेलिजेंस विंग व हथगाम थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम चम्पतपुर में गौकशों को घेर लिया। जिस पर गौकशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त घायल हो गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग जाने में सफल रहा। पकड़े गए अभियुक्त के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, एक गौवंश व बाइक बरामद की है। घायल अभियुक्त का नजदीकी अस्पताल में उपचार कराकर कार्रवाई की जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि इंटेलिजेंस विंग प्रभारी निरीक्षक अरूण चतुर्वेदी मय टीम व थाना हथगांव पुलिस टीम की संयुक्त टीमें कस्बा छिवलहा पर चेकिंग कर रही थीं। तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि दो व्यक्ति ग्राम चम्पतपुर में रमेश चन्द्र तिवारी के आम के बाग में गौकशी करने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची और अभियुक्तों को घेर लिया। जिस पर अभियुक्तगणों ने पुलिस पर फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त शब्बीर कुरैशी पुत्र सद्दीक निवासी कस्बा व थाना चिल्ला जनपद बांदा हाल पता दरियापुर मजरे दुदौली थाना हथगांव के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने