सुबह सवेरे संक्षेप में खास खबरों के साथ
🔸हमास ने चार और इजराइली बंधकों को किया रिहा, इजराइल ने 200 फलस्तीनी कैदी छोड़े
🔸PM मोदी ने पद्म पुरस्कार विजेता को दी बधाई,कहा - देश को उनकी उपलब्धियों पर गर्व
🔸ढंग से रहो; पहली ही बातचीत में अमेरिकी विदेश मंत्री को चीन ने दे दी खुली धमकी
🔸पंजाब में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे:गणतंत्र दिवस के विरोध में मार्च, बोले- हमें संविधान मंजूर नहीं; पुलिस खड़ी देखती रही
🔸AAP का नया पोस्टर, राहुल गांधी को भी बताया भ्रष्ट; लिखा- केजरीवाल नहीं बख्शेंगे
🔸76वां गणतंत्र दिवस आज:पहली बार प्रलय मिसाइल दिखेगी, फ्लाईपास्ट में राफेल-सुखोई समेत 40 विमान शामिल होंगे, महाकुंभ समेत 31 झांकियों का प्रदर्शन
🔸बाप रे, चीन ने बनाई ऐसी बैटरी जो 50 साल चलेगी! जिंदगी भर नहीं चार्ज करना पड़ेगा फोन
🔸26/11 का गुनहगार तहव्वुर राणा के भारत आने का रास्ता साफ, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी
🔸UP Police Encounter: मेरठ में खूनी खेल का अंत, 5 लोगों का कातिल नईम एनकाउंटर में ढेर
🔸Padma Award 2025: शारदा सिन्हा को मरणोरपरांत पद्मविभूषण , सुशील कुमार मोदी को पद्मभूषण, राष्ट्रपति ने किया ऐलान
🔸‘एक राष्ट्र एक चुनाव सुशासन लाने में कारगर’, राष्ट्र के नाम संबोधन में बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू
🔸Uniform Civil Code: उत्तराखंड में 27 जनवरी को लागू होगी समान नागरिक संहिता, पोर्टल भी होगा लॉन्च
🔸सरकार बनने के बाद सीवर ओवरफ्लो की शिकायतों पर सबसे पहले होगा काम : केजरीवाल
🔸केंद्र सरकार की अपने कर्मचारियों को बड़ी सौगात, यूनीफाइड पेंशन स्कीम लागू करने की घोषणा की
🔸'पीएम मोदी के नेतृत्व से बहुत कुछ सीखा', इंडोनेशियाई राष्ट्रपति सुबियांतो बोले- मैं एक पेशेवर राजनेता नहीं
🔸UP News: गोरखपुर में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, आज से लागू हुआ 'No Helmet No Fuel' अभियान
🔸WHO में दोबारा शामिल होने पर कर सकता हूं विचार, बोले राष्ट्रपति ट्रंप
🔸ऑर्म्ड फोर्स के 93 जवानों को वीरता के लिए गैलेंट्री अवॉर्ड, कुल 942 को सर्विस मेडल;
🔹Ind vs Eng: तिलक वर्मा की आंधी में उड़ा इंग्लैंड, चेन्नई में भारत की रोमांचक जीत
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक्स पर किया पोस्ट , गणतंत्र दिवस-2025 के अवसर पर पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, राष्ट्रपति से पुलिस पदक प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई- यूपी पुलिस, एडीजी जोन बरेली रमित शर्मा, DSP युद्धवीर सिंह हुए सम्मानित, DSP दिलीप सिंह और ब्रह्मदेव शुक्ला भी हुए हैं सम्मानित, उप निरीक्षक नारायण सिंह यादव को भी सम्मान मिला है
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक्स पर किया पोस्ट , गैलेंट्री मेडल प्राप्त करने वाले पुलिस कर्मियों को बधाई दी, 17 वीर अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रपति ने दिया मेडल, आपने साहसिक कार्य व कर्तव्यनिष्ठा से समाज की रक्षा की- यूपी पुलिस, पुलिस विभाग की गौरवशाली परंपरा को सशक्त व समृद्ध बनी हैं
➡लखनऊ - चलती कार बनी आग का गोला, कार सवार लोगों ने कूदकर बचाई अपनी जान, ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने आग बुझाने का किया प्रयास, राहगीरों ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की दी सूचना, लखनऊ के आलमबाग नहरिया चौराहे की है घटना
➡सोनभद्र- जिले में तैनात कई जवानों होंगे प्रशस्ति पत्र से सम्मानित, 114 नामों की सूची प्रशासन द्वारा स्वीकृति, राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के खास मौके पर होंगे सम्मानित, पुलिस अधीक्षक वाचक, प्रभारी निरीक्षक, चौकी प्रभारी सम्मानित होंगे, उप निरीक्षक, महिला उप निरीक्षक, सर्विलांस प्रभारी सम्मानित होंगे, स्वाट प्रभारी समेत कई पुलिस अधिकारी को मिलेगा पुरुस्कार , पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारीयों व जवानों को मिलेगा सम्मान
➡अमरोहा- पुलिस का लंगड़ा ऑपरेशन जारी, बदमाशों से मुठभेड़, गोवंशीय पशु को कटान के लिए लेकर जा रहे थे गोकश, जवाबी कार्रवाई में गौकश दानिश गंभीर रूप से घायल , गोकश के साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार, कब्जे से एक गोवंश पशु, तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद, घायल बदमाश को जिला अस्पताल में पुलिस ने कराया भर्ती, अमरोहा के सैंदनगली थाना क्षेत्र का है पूरा मामला
➡सोनभद्र- एसपी अशोक कुमार मीणा को मिलेगा वीरता पदक, अदम्य साहस के लिए एसपी अशोक कुमार का चयन, गणतंत्र दिवस पर वीरता पदक ‘गैलेंट्री मेडल’ मिलेगा , 2019 में एएसपी बरेली रहते वीरता का प्रदर्शन किया था, घायल पुलिसकर्मियों को एसपी ने अस्पताल पहुंचाया था, एसपी ने लूटे गए 15 लाख रुपये भी बरामद किए थे
➡एटा - 3 वर्षीय मासूम के साथ रिश्ते के फुफा ने किया रेप, चीज दिलाने के बहाने ले जाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर FIR दर्ज की, मासूम बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा हॉस्पिटल, आरोपी को फांसी की सजा देने की पीड़ित पिता की मांग, मामले में आरोपी की तलाश में जुटी इलाकाई पुलिस, जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र की है घटना
➡रामपुर- फायरिंग की घटना में दो घायल, दोनों अस्पताल में भर्ती, जांच के लिए बुलाई फॉरेन्सिक टीम -नगर क्षेत्राधिकारी, घटना नहीं हो पा रही है स्पष्ट- नगर क्षेत्राधिकारी, जांच के बाद कि जाएगी कार्रवाई- नगर क्षेत्राधिकारी, बीती रात दो युवकों पर फ़ायरिंग करने का आरोप , घायल पीड़ित पक्ष का रंगदारी को लेकर फायरिंग का आरोप, थाना सिविल लाइन के जेके टायर एजेंसी के सामने की घटना
➡शाहजहांपुर- ट्रक और कार की सड़क पर जोरदार टक्कर , सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 6 हुई, दो घायलों का बरेली में चल रहा था इलाज, देर रात जिले में हुआ था सड़क हादसा, थाना अल्लाहगंज के फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे की थी घटना
➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने की आत्महत्या, जहरीला पदार्थ खाकर युवक ने की आत्महत्या, लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाते समय हुई मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, मामले की जांच पड़ताल में जुटी इलाकाई पुलिस, बछरावां थाना क्षेत्र के चुरुवा गांव की घटना
➡ऋषिकेश- नगर निकाय चुनाव ऋषिकेश का परिणाम घोषित, भाजपा प्रत्याशी शंभू पासवान विजयी घोषित , निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर को दी मात.
➡काशीपुर- काशीपुर नगर निगम चुनाव परिणाम घोषित , भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दीपक बाली जीते, कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी संदीप सहगल को हराया, सहगल को दी 4947 मतों से शिकस्त दी
➡दिल्ली- राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की आज महासभा, पहली जनसभा शकूर बस्ती विधानसभा में होगी, सुबह 11 बजे डेरा गाजी खान रेलवे झुग्गी जाएंगे, दूसरी जनसभा ग्रेटर कैलाश विधानसभा में होगी, शाम 4 बजे बदली चौपाल जमरूदपुर जाएंगे, तीसरी जनसभा राजेंदर नगर विधानसभा में होगी, शाम 6 बजे जेड ब्लॉक हनुमान मंदिर जाएंगे, चौथी जनसभा बल्लीमारान विधानसभा में होगी, रात 9 बजे चौक चमेलियन रोड जाएंगे संजय सिंह
➡दिल्ली- देश में आज मनाया जाएगा 76वां गणतंत्र दिवस, गणतंत्र दिवस पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि, सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक कर्तव्य पथ पर कार्यक्रम, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू झंडा रोहण करेगी , पीएम समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी
➡दिल्ली- आज मनाया जाएगा देश में 76वां गणतंत्र दिवस, गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिखाई जाएगी 26 झांकियां, विकास और विरासत की थीम के तहत होगा आयोजन, मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुवियन्तों होंगे शामिल, गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह 3 बजे से चलेंगी मेट्रो