कानपुर नगर थाना नवाबगंज क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी के घर हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी गए माल की बरामदगी पुलिस टीम द्वारा की गई। इस सराहनीय कार्य के लिए सर्राफा व्यापारियों ने पुलिस उपायुक्त सेंट्रल, श्री दिनेश त्रिपाठी जी को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पुलिस उपायुक्त महोदय ने इस अवसर पर कहा, यह सफलता पुलिस टीम की मेहनत और जनता के सहयोग का परिणाम है। हमारी प्राथमिकता क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
वरिष्ठ संवाददाता कानपुर नगर किशोर मोहन गुप्ता