जिला संवादाताअलताफ हुसैन कि रिपोर्ट
गरीब व्यक्ती घर में भीषण आग, कई जानवर और समान जलकर हुआ खाख
कौशाम्बी जनपद के कौशाम्बी थाना अंतरगत बिदांव गांव में लगी भीषण आग में कई जानवर और समान जलकर हुए खाख
जानकारी के मुताबिक घर में कोई भी व्यक्ती मौजूद नही थे परिजन के कहने के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से आग लगी और शोर शराबा करते करते आग विकराल रूप धारण कर लिया और छप्पर के नीचे बंधे जानवर भैंस बकरी व चावल, गेहूँ, धान, भूसा, सब जलकर खाक हो गया. परिजन का रो रो कर बुरा हाल है.