*टकटौली में सूने घर से दिनदहाड़े लाखों रुपए की हुई चोरी,खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे चोर*
खवर मऊरानीपुर क्षेत्र के टकटोली से है जहां श्रीमती अंजना कुशवाहा पत्नी भूपेन्द्र कुशवाहा निवासी ग्राम टकटौली ने लिखित प्रार्थना पत्र श्रीमान् थाना प्राभारी महोदय मऊरानीपुर को दिया था कि अंजना कुशवाहा पति भूपेंद्र कुशवाहा के मकान में दिनांक 20.01.2025 को करीब दोपहर 3 बजे अज्ञात चोर घर मैं घुसे और अलबारी बक्से का ताला तोड़कर सोने चाँदी एवं नगदी करीब दो लाख रूपये ले गए
दिनांक 21.01.2025 को रात्रि करीब 11 बजे शादी समारोह का खाना पीना चल रहा था तभी मेरे गांव का गोपाल कुशवाहा पुत्र आशाराम कुशवाहा भी उक्त समारोह में आया हुआ था जो अंजना कुशवाहा के पति से कहने लगा कि मुझे तुम्हारी चोरी के बारे में पता हैं और कितने लाख की चोरी हुई हैं मुझे सब पता जिस पर पीड़ित के भूपेन्द्र ने उससे और ज्यादा पूछताछ की तो कहने लगा कि मैंने ही तुम्हारे घर में चोरी की हैं इस बात को पीड़ित के भूपेंद्र कुशवाहा ने एवं रिश्तेदारों ने उसकी आवाज सुनी जिस उसका उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया क्योंकि मुझे मालूम चला हैं कि यह फोन पर आपराधिक किस्म के लोगों से बाते कर रहा था और चोरी के बारे में उनको बता रहा था जिस पर पीड़ित ने फोन छिन लिया और कहा की तुम्हारा फोन पुलिस को देगें तो !कहने लगा कि पुलिस मेरे फोन को एक घण्टे में वापिस कर देगी पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती इसलिए पीड़ित अंजना कुशवाहा पति भूपेंद्र कुशवाहा ने आज दिनांक 24/01/2025 को दुबारा
थाना प्रभारी निरीक्षक मऊरानीपुर को प्रार्थना पत्र दिया एवं उसका फोन भी प्रभारी निरीक्षक को जमा कर दिया और
पीड़ित ने कहा
गोपाल कुशवाहा पुत्र आशाराम कुशवाहा निवासी ग्राम टकटौली थाना मऊरानीपुर को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाय