काशी में महाकुंभ की भीड़, बाबा विश्वनाथ के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, गोदौलिया तक लगी कतार...

 

काशी में महाकुंभ की भीड़, बाबा विश्वनाथ के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, गोदौलिया तक लगी कतार...


वाराणसी। काशी में प्रयागराज महाकुंभ का पलट प्रवाह शुरू हो गया है। लाखों की तादाद में लोग काशी पहुंच रहे हैं। उत्तरवाहिनी गंगा की पावन धारा में डुबकी लगाने के साथ ही काशीपुराधिपति का दर्शन कर रहे हैं। कैंट रेलवे स्टेशन से लेकर काशी विश्वनाथ धाम तक लोगों की भीड़ है। प्रशासन के लिए भीड़ को नियंत्रित करना और व्यवस्था को सुगम बनाए रखना चुनौती साबित हो रहा है। 


प्रयागराज महाकुंभ के स्नान के बाद देश-विदेश से पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन-पूजन के लिए काशी पहुंच रही है। श्रद्धालुओं के आने का क्रम लगातार जारी है। इससे शहर में होटल, लाज सब फुल हैं। सोमवार को बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। बैरिकेडिंग और दुकानों के पास सोकर रात गुजारी। भोर में मंगला आरती के बाद दर्शन-पूजन का क्रम शुरू हो गया।


शनिवार को 4 लाख से अधिक भक्तों नें बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में जुटा है। बाहरी वाहनों का शहर में प्रवेश रोक दिया गया है। वहीं स्कूलों की छुट्टी कर ऑनलाइन क्लासेस चलाई जा रही हैं। शहर के बाहरी इलाकों में चार पहिया व भारी वाहनों के लिए पार्किंग बनाई गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने