महाकुंभ में 5 फरवरी को नहीं जाएंगे पीएम मोदी

 महाकुंभ में 5 फरवरी को नहीं जाएंगे पीएम मोदी


प्रयागराज में महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में स्‍नान करने के लिए करोड़ों श्रृद्धालु पहुंच रहे हैं। देश ही नहीं विदेश से जानी मानी हस्तियां अब तक महाकुंभ में पहुंच चुके हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को प्रयागराज में महाकुंभ में जाने वाले थे लेकिन अब उनका प्रोग्राम कैंसिल हो गया है।

सूत्रों के हवाले से आई खबर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 5 फरवरी को महाकुंभ में स्‍नान करने के लिए अब नहीं जाएंगे। पीएम मोदी 5 फरवरी के अलावा और किसी दिन महाकुंभ में त्रिवेणी संगम का स्‍नान करने के लिए जा सकते हैं। हालांकि पीमए मोदी के 5 फरवरी को महाकुंभ में जाने का प्रोग्राम कैंसिल करने की आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।

बता दें 28 और 29 जनवरी के बीच की रात मौनी आमास्‍या के मौके पर महाकुंभ में संगम तट पर करोड़ों की संख्‍या में भक्‍त स्‍नान करने जुटे थे जिसमें भगदड़ मच गई। जिसमें 30 से भी अधिक लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्‍या में श्रृद्धालु घायल हो गए जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है।

महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद से ही उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने महाकुंभ में आने वाले भक्‍तों के भीड़ प्रबंधन को लेकर प्रयास तेज कर दिए हैं। प्रयागराज आने वाले सभी रास्‍तों को ब्लॉक कर दिया गया है।


बता दें उत्‍तर प्रदेश सरकार के अनुसार मौनी आमास्‍या के दिन रात आठ बजे तक महाकुंभ में

2.06 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में स्‍नान किया। वहीं गुरुवार को 29.64 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु ने महाकुंभ में पहुंच कर गंगा में डुबकी लगाई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने