वाराणसी में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई, प्लाटिंग कराया ध्वस्त, निर्माणाधीन भवन सील, दो को नोटिस

 

वाराणसी में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई, प्लाटिंग कराया ध्वस्त, निर्माणाधीन भवन सील, दो को नोटिस 


वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण पर कार्रवाई का क्रम जारी है। प्रवर्तन दल ने अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया। वहीं निर्माणाधीन भवन को सील करते हुए दो भवन स्वामियों को नोटिस जारी की। वीडीए की सख्ती से निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही। 


वाराणसी जोन-2 की प्रवर्तन टीम ने वार्ड-सारनाथ, मौजा-फरीदपुर में अरविंद मौर्य द्वारा बिना ले-आउट स्वीकृत कराए लगभग 6 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई प्रवर्तन दल और पुलिस बल के सहयोग से पूरी की गई। मौके पर जोनल अधिकारी प्रकाश कुमार और अवर अभियंता वेर्तिका दुबे उपस्थित रहीं। 


वहीं जोन-1 के वार्ड-सिकरौल/शिवपुर स्थित तरना क्षेत्र में विकास प्राधिकरण की टीम ने निरीक्षण किया, जहां तीन अवैध निर्माण पाए गए। आदित्य सिंह की ओर से बिना मानचित्र स्वीकृति के 30'x70' क्षेत्र में जी+1 तल पर छत डालकर द्वितीय तल पर कॉलम और शटरिंग का कार्य किया जा रहा था। पहले भी नोटिस दी गई थी, लेकिन चोरी-छिपे निर्माण जारी था, जिसे अब सील कर दिया गया।


दिनेश सिंह की ओर से 223.87 वर्गमीटर क्षेत्र में जी+1 तल का निर्माण ऑनलाइन स्वीकृत नक्शे से भिन्न पाया गया। निर्माण कार्य को तत्काल रोकते हुए यूपी नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-27 के तहत नोटिस जारी की गई। 253.34 वर्गमीटर क्षेत्र में जी+1 तल का निर्माण स्वीकृत नक्शे से भिन्न था। निर्माण कार्य को रोकते हुए धारा-27 के तहत नोटिस जारी की गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने