जलज बॉलीवुड एकेडमी एण्ड फिल्म मेकिंग स्टूडियो दिल्ली द्वारा आयोजित किया गया।
दिल्ली ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) - भारतीय कलाकार संघ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, फिल्मकार आदित्य वर्मा जलज के संचालन में ये खूबसूरत क्रियेटिव सेमिनार संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि प्रख्यात होम्योपैथ चिकित्सक डॉ.वी.बी.धुरिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दिल्ली कलाकार संघ और जलज फिल्म यूनिट सहित दिल्ली की विशेष हस्तियाँ मौजूद रहीं। बॉलीवुड से मनोज चढ्ढा जी,जी.एस.अरोड़ा जी, कलाकर संघ की उपाध्यक्ष आशा यादव, महासचिव डॉ.अमीन, संयोजक अमित कुमार बांगा व विशिष्ट अतिथि सत्यप्रकाश सक्सेना, किशोर श्रीवास्तव, तूलिका सेठ, साक्षी, अमित कुमार, नितिन कुमार, टी.सी.चौहान, मुकेश जी आदि उपस्थित रहे। सेमिनार का उद्देश्य भारतीय कलाकार संघ का विस्तार करना, कलाकारों को मंच प्रदान करना। फिल्मकार जलज जी ने आने वाली अपनी वेबसीरीज मैं भारत हूँ पे व्यापक चर्चा भी की, कलाकार संघ से कलाकारों का चयन किया गया वेबसीरीज की शूटिंग अगले माह से की जा रही है।
मीडिया पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश