*गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर निकली यात्रा बिजयनगर पहुंची*। यात्रा का जगह- जगह किया स्वागत, गुरू के अटूट लंगर में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग
संगत द्वारा हरियाणा के कुरुक्षेत्र से प्रारंभ हुई श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 वर्ष अवसर पर बिजयनगर संगत द्वारा स्वागत किया गया। 27 मिल चौराहा बिजयनगर से नगर कीर्तन के रूप में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी साहब जो की विशेष बस तैयार थी पहुंची । पंच प्यारे साथ में चल रहे थे, लगभग 200 संगत बस में हरियाणा से साथ में चल रही थे । बिजयनगर संगत ने बड़ी संख्या में शामिल होकर नगर-कीर्तन निकाला गया। गुरु तेग बहादुर जी का स्मरण करते हुए यात्रा का स्वागत किया गया। गुरु का अटूट लंगर हुआ। यह यात्रा 1 दिसंबर को प्रारंभ हुई जो 17दिसंबर को संपन्न होगी। यात्रा सचखंड हुजूर साहब जाएगी एवं वापस समापन हरियाणा में होगा। यात्रा प्रमुख सज्जन सिंह खालसा ने बिजयनगर संगत का आभार माना। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अनिता मेवाड़ा ,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष इंद्रजीत मेवाडा, प्रधान हरगोविंद सिंह टुटेजा,संरक्षक एवं पूर्व पार्षद गुरु भेज सिंह टुटेजा, सचिव दिलप्रीत सिंह टुटेजा, कोषाध्यक्ष जगजीत सिंह टुटेजा ,तरनदीप सिंह टुटेजा,राम सिंह, मनदीप सिंह, नवनीत सिंह टुटेजा, गगनदीप सिंह टुटेजा, आशु विनायक ,मसूदा सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष रामलाल नगवाड़ा, कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष विपुल सोमानी,नगर सेवादल अध्यक्ष इकबाल हुसैन, लादूलाल टेलर , सुरेश नील ,महावीर नाबेडा, महावीर पांचाल, गोपाल सिंह चौहान, सुशील शर्मा,सोहिल मोहम्मद,सागर शर्मा आदि सेवादल पदाधिकारियों ने यात्रा का फूल बरसाकर स्वागत किया।
साथ ही नगर कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ,महाकाल ग्रुप के संरक्षक आलोक पवार ,संदेश मेवाड़ा, अंकित दाधीच, रवि राजपुरोहित मनोज महावर , आदि सदस्यों उपस्थित थे यह जानकारी ट्रस्ट के सचिव दिलप्रीत सिंह टूटेजा ने दी !