दिल्ली - सीकेएनकेएच फाउंडेशन की सदस्या सुषमा बंजारे का आर.डी.सी 2025 के लिए चयन हुआ।

सीकेएनकेएच फाउंडेशन की निष्ठावान कार्यकर्ता तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की वॉलंटियर सुषमा बंजारे का रिपब्लिक डे परेड कैंप नई दिल्ली के लिए चयन हुआ। सीकेएनकेएच फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव बबलू कुमार ने बताया कि, सुषमा बंजारे फाउंडेशन के अंतर्गत बहुत ही निष्ठा से कार्य करती आ रही हैं, इसी के साथ वो राष्ट्रीय सेवा योजना की भी सदस्या के रूप में अपने कॉलेज की गतिविधियों में पाई जाती है। इस अवसर पर सुषमा बंजारे को शुभकामनाएं दिए सीकेएनकेएच फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष डॉ राघब चंद्र नाथ, सीकेएनकेएच फाउंडेशन के शिक्षा व पुस्तक विभाग के डायरेक्टर प्रीतेश तिवारी, तथा सीकेएनकेएच फाउंडेशन ऑथर समिति की चेयरपर्सन डॉ सबिता मिश्रा ने सुषमा को बधाई संदेश दिए।

मीडिया पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने